ब्लड को प्यूरीफाई करते हैं ये 5 फूड्स, कई बीमारियों से मिलती है राहत
Blood Purifier: शरीर में बहता खून पूरी बॉडी में ऑक्सीजन सप्लाई का काम करता है। इसकी मदद से ही बॉडी सही ढंग से काम कर पाती है। ब्लड शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में भी मदद करता है, यही वजह है कि इसका समय-समय पर साफ होना जरूरी होता है। खाने की कुछ चीजें ब्लड को नेचुरली प्यूरीफाई करने में मदद करती हैं।
1) लहसुनएंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर लहसुन हमारे ब्लड को शुद्ध करने में मदद करता है। ये हमारे ब्लड में मौजूद कुल सीरम कोलेस्ट्रॉल और खराब एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। इससे हमें शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से स्वस्थ रहने में मदद मिलती है।
2) गुड़गुड़ आयरन युक्त होता है। साथ ही हमारी पाचन शक्ति को संतुलित बनाए रखने में मदद करता है। यह कब्ज की समस्या से निजात दिलाता है, जिससे विषाक्त पदार्थ बारह निकल जातें हैं और ब्लड साफ होता है।
3) हल्दीये एक लाजवाब नेचुरल हीलर है, जो कि लिवर हेल्थ के लिए एक टॉनिक का काम करती है। इसे अगर दूध के साथ मिलाकर पिया जाए, तो इसके फायदे दोगुने हो जाते हैं।
4) सेब,नाशपाती और अमरूदसेब,नाशपाती और अमरूद जैसे फलों में मौजूद पेक्टिन ब्लड से हानिकारक फैट को कम कर भारी धातुओं और रसायनों को बाहर निकालता है, जिससे ब्लड को नेचुरल तरीके से साफ होने में मदद मिलती है। इसलिए डेली इन फलों को जरूर खाएं।
5) हरी पत्तेदार सब्जियांहरी पत्तेदार सब्जियां एंटी ऑक्सीडेंट युक्त होती हैं। साथ ही इसमें मौजूद विटामिन ए, सी और बी, फोलिक एसिड, आयरन और अन्य पोषक तत्व ब्लड को नेचुरल तरीके से शुद्ध करने में बहुत ही अहम भूमिका निभाते हैं।
इसके अलावा गर्म पानी में नींबू डालकर पीने से भी बॉडी डिटॉक्स होती है, जिससे खून की शुद्धि भी होती है। इतना ही नहीं, अदरक भी ब्लड में होने वाली क्लोटिंग से बचाता है और ब्लड को नेचुरल तरीके से पतला बनाए रखने में मदद करता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited