Adenovirus Infection: पश्चिम बंगाल में कोरोना जैसा खतरा, क्या है बच्चों को चपेट में लेने वाला एडिनोवायरस, कैसे बचाएं बच्चे को

Adenovirus In India (एडिनोवायरस संक्रमण) : वेस्ट बंगाल में इन दिनों एडिनोवायरस का प्रकोप है। ये भी कोरोना की तरह एक वायरल इंफेक्शन है जो बच्चों के रेस्पिरेटरी सिस्टम पर अटैक करती है। यहां जानें क्या है एडिनोवायरस और कैसे एडिनोवायरस संक्रमण से बच्चों को बचाया जाए।

Adenovirus In India

Adenovirus In India (एडिनोवायरस संक्रमण) : पश्चिम बंगाल के कई शहरों में एडिनोवायरस के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। बच्चों के श्वसन तंत्र पर घातक हमला करने वाले इस वायरस ने अब तक 32 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को अपना शिकार बना लिया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलेरा एंड एंटेरिक डिजीज द्वारा की गई जांच में ये साबित हुआ है कि, प्रदेश भर के अस्पताल एडिनोवायरस का शिकार हुए मरीजों से भरे हुए हैं।

एडिनोवायरस क्या है

एडिनोवायरस एक ऐसा कॉमन वायरस है, जो खासतौर से आंख, फेफड़े, आंत, पेशाब नली और दिमाग पर हमला करता है और संक्रमण फैलाता है। एडिनोवायरस का शिकार हुए मरीजों को सर्दी-जुकाम, फ्लू, सांस लेने में तकलीफ, कमजोरी और इम्यून सिस्टम से संबंधित अन्य दिक्कतों की शिकायत हो सकती है। बता दें कि, ये वायरस साल भर और किसी भी मौसम में, हर उम्र के लोगों पर हमला कर सकता है। वहीं इससे होने वाला असर साधारण से लेकर बहुत भयावह तक हो सकता है।

एडिनोवायरस संक्रमण

End Of Feed