बिना पटाखों के ही दमघोंटू हो रही है देश की हवा, दिल्ली एनसीआर में 300 पार AQI, प्रदूषण से बचने के लिए गांठ बांध लें ये बातें

Prevention Tips For Pollution On Diwali In Hindi: अगर दिवाली पर आप भी चैन की सांस लेना चाहते हैं, तो आपको ये सरल टिप्स आज से ही फॉलो करने शुरू कर देने चाहिए। यह आपको प्रदूषण के कारण होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करेंगे। साथ ही आपकी सेहत को बनाए रखेंगे।

Prevention Tips For Pollution On Diwali In Hindi

Prevention Tips For Pollution On Diwali In Hindi: हर साल दिवाली के आसपास देश में प्रदूषण काफी बढ़ जाता है। लेकिन इस साल सारे रिकॉर्ड टूटते नजर आ रहे हैं। इस साल पटाखों फोड़ने पर भी कई इलाकों में बैन है। इस साल पटाखों का धुआं बहुत कम है। दिवाली में भी अभी समय है लेकिन देश की हवा बहुत जहरीली हो गई है। लोगों का अभी से ही सांस लेना मुश्किल हो गया है। आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों की हालात तो और भी गंभीर हो गई है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार हो चुका है। सिर्फ इतना ही नहीं कुछ इलाकों में यह आंकड़ा 500 तक पहुंच गया है। ऐसे में लोग इस बात को लेकर काफी परेशान हैं कि अगर ऐसा ही रहा तो दिवाली के बाद वे इस दमघोंटू हवा में कैसे सांस लेंगे।

बढ़ते प्रदूषण की यह स्थिति अस्थमा के मरीजों के लिए और भी अधिक खतरनाक हो सकती है। प्रदूषण की रोकथाम के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। लेकिन ऐसे में आपको भी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। इस कठिन समय में आपको अपने स्वास्थ्य खास देखभाल करने की जरूरत है। दिवाली पर प्रदूषण के बीच आपको खुद को सुरक्षित कैसे रख सकते हैं, इस लेख में हम आपके साथ कुछ सरल सरल टिप्स शेयर कर रहे हैं।

दिवाली पर दमघोंटू प्रदूषण के बीच ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल - Tips To Prevent Pollution On Diwali In Hindi

घर में भी लगाएं मास्क

प्रदूषण के दौरान कोशिश करें कि घर से बाहर कम से कम निकलें। अगर घर से बाहर निकलें भी तो हमेशा मास्क पहनकर ही बाहर जाएं। सिर्फ घर से बाहर ही नहीं, आपको घर में भी मास्क लगाकर रखने की जरूरत है।

End Of Feed