बच्चों की ग्रोथ में रुकावट बन सकता है बढ़ता वायु प्रदूषण, जानें कैसे करें बचाव, जिससे सेहत पर न हो बुरा प्रभाव

दिल्ली और आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी काफी खराब होती जा रही है। जिसका असर बड़ों से ज्यादा बच्चों की सेहत पर दिखाई देता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे खराब हवा आपके बच्चों की सेहत को नुकसान पहुंचा रही है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

air pollution side effects of child health

Air Pollution and Child Health: सर्दियों की शुरुआत होने से पहले ही एयर पॉल्यूशन ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं बात करें दिल्ली और आसपास के इलाकों की तो यहां का मौसम अभी से प्रदूषित होने लगा है। जिसका असर हमारी सेहत पर दिखाई देता है। वायु प्रदूषण का असर बड़ों से ज्यादा बच्चों की सेहत पर देखने को मिलता है, इसके अलावा बुजुर्गों को भी वायु प्रदूषण काफी नुकसान पहुंचाता है। लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण से बच्चों को बचाना बहुत जरूरी है, क्योंकि इसका असर उनकी ग्रोथ पर भी दिखाई देता है। आज हम आपको वायु प्रदूषण से बच्चों को बचाने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जो आपके बेहद काम आ सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

बच्चों की सेहत पर प्रदूषण का असर

वायु प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर बच्चों की सेहत पर देखने को मिलता है, जिसका कारण है कि बच्चे रोजाना स्कूल जाते हैं इसके अलावा वह सुबह शाम खेलने के लिए भी घर से बाहर चले जाते हैं। ऐसे में बच्चों को इस पॉल्यूशन से बचाना एक बड़ी समस्या बन जाता है। वायु प्रदूषण में बिना सुरक्षा बाहर निकलने से बच्चों के फेफड़ों में प्रदूषण के कण चले जाते हैं, जो उनके इम्यून सिस्टम को कमजोर बनाने का काम करते हैं। जिसके चलते बच्चे आसानी से बीमार पड़ने लगते हैं और उनकी ग्रोथ पर भी काफी बुरा असर पड़ता है।

End Of Feed