क्या बढ़ते वायु प्रदूषण में बच्चों को स्कूल भेजना चाहिए? बच्चे की सेहत ज्यादा जरूरी या पढ़ाई, डॉक्टर ने दिया जवाब

Kya Pollution Mein Bachchon Ko School Bhejna Chahiye: बढ़ते प्रदूषण ने पेरेंट्स की चिंताएं बढ़ा दी हैं। यह उनके बच्चों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में ज्यादातर पेरेंट्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि इस जहरीली हवा में बच्चे को स्कूल भेजें या नहीं? आइए इसका जवाब डॉक्टर से जानते हैं।

Kya Pollution Mein Bachchon Ko School Bhejna Chahiye

Kya Pollution Mein Bachchon Ko School Bhejna Chahiye: दिवाली के त्योहार के बाद देश में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरे की घंटी को पार कर चुका है। इसमें कुछ इलाके दिल्ली एनसीआर के शामिल हैं, जहां अधिकतम AQI 350 को भी पार कर चुका है। इसकी गंभीरता को देखते हुए राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। क्योंकि प्रदूषण आपके बच्चों के स्वास्थ्य के लिए काफी घातक साबित हो सकता है। लेकिन वहीं बहुत से शहर और राज्यों के सरकारी व निजी स्कूल ऐसे भी हैं जिनमें बढ़ते प्रदूषण के बाद भी लगातार क्लास चल रही हैं।

ऐसे में पेरेंट्स के मन में प्रदूषण की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंता का विषय बना हुआ है। वह इस बात को लेकर काफी परेशान हैं कि आखिर उन्हें इस जहरीली हवा में अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहिए या नहीं? इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स के कंसल्टेंट पैथोलॉजिस्ट डॉ. आकाश शाह से बात की। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

प्रदूषण बच्चों के स्वास्थ्य को कैसे नुकसान पहुंचता है - How Pollution Affect Child Health In Hindi

डॉ. आकाश की मानें तो प्रदूषण के बढ़ते स्तर के दौरान बच्चों को स्कूल भेजना माता-पिता और शिक्षकों दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय है। बच्चों के विकासशील फेफड़े और इम्यून सिस्टम उन्हें विशेष रूप से प्रदूषकों के हानिकारक प्रभावों के प्रति संवेदनशील बनाते हैं, जिससे श्वसन संबंधी समस्याएं, अस्थमा बढ़ सकता है और यहां तक कि दीर्घकालिक स्वास्थ्य जटिलताएं भी हो सकती हैं। हालांकि, शिक्षा आवश्यक है लेकिन खराब वायु गुणवत्ता के संपर्क में आने से ऐसे जोखिम पैदा होते हैं जो तात्कालिक शैक्षणिक लाभों से कहीं अधिक हो सकते हैं।

End Of Feed