Air Pollution: खराब वायु गुणवत्ता से खुद को कैसे बचाएं? इन 5 टिप्स को आज से ही करें फॉलो

Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। इस वक्त दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता को "बहुत खराब" श्रेणी में रखा गया है क्योंकि कई स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 से ऊपर पहुंच गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट घोषित किए हैं। दिल्ली के अलावा मुंबई में भी इन दिनों हवा की गुणवत्ता बेहद खराब होती जा रही है।

Air pollution

Air pollution

Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। इस वक्त दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता को "बहुत खराब" श्रेणी में रखा गया है क्योंकि कई स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 से ऊपर पहुंच गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट घोषित किए हैं। दिल्ली के अलावा मुंबई में भी इन दिनों हवा की गुणवत्ता बेहद खराब होती जा रही है।
हवा में प्रदूषकों का उच्च स्तर होने की वजह से स्वास्थसे जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं हो सकती है। वायु प्रदूषण की वजह से अस्थमा, श्वसन रोग, ब्रोंकाइटिस समेत अन्य बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। कई अध्ययनों में भी इस बात का खुलासा हुआ है कि खराब वायु गुणवत्ता की वजह से स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं होती है। वायु प्रदूषण की वजह से पहले से किसी तरह की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए जोखिम खड़ी कर सकता है। ऐसे में इस समय खुद को सुरक्षित रखने के लिए आप ये 5 टिप्स फॉलो कर सकते हैं।

Air pollution: 5 Tips to protect yourself - वायु प्रदूषण से खुद को बचाने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

घर पर करें एक्सरसाइज
इस वक्त दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बेहद खराब है। ऐसे में घर पर रहने की कोशिश करें। जरूरी होने पर ही बाहर निकलें। इसके साथ ही घर पर नियमित रूप से वर्कआउट करें। वर्कआउट करने से गंभीर बीमारियों का खतरा कम रहता है। जब AQI सामान्य से अधिक हो तो बाहर व्यायाम करने से बचें क्योंकि ये फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है।
घर के खिड़की, दरवाजे रखें बंद
जैसा कि हम सब जानते हैं कि इस वक्त दिल्ली में पॉल्यूशन का लेवल काफी हाई है। ऐसे में उच्च प्रदूषण स्तर घर के अंदर भी वायु की गुणवत्ता को खराब कर सकता है। इसलिए घर को प्रदूषण से बचाए रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें। वहीं घर में आप ऐसे पौधे लगा सकते हैं जो प्रदूषण से बचा सके।
रोजाना AQI चेक करें
बता दें कि AQI का मतलब वायु गुणवत्ता सूचकांक है जो हवा में प्रदूषकों के स्तर को मापता है। ऐसे में इससे अपडेट रहना जरूरी है। खराब वायु गुणवत्ता होने पर आप खुद को सुरक्षित रखने के लिए एहतियाती कदम उठा सकते हैं।
मास्क का करें इस्तेमाल
बाहर निकलने पर फेस मास्क का जरूर इस्तेमाल करें। ये आपको प्रदूषण से होने वाले हेल्थ प्रॉब्लम से बचाने में मदद करेगा।
अपनी डाइट में सुपरफूड शामिल करें
फेफड़ों और इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए हेल्दी डाइट लेना बेहद जरूरी है। हेल्दी डाइट लेने से आप खुद को उच्च प्रदूषण स्तर से होने वाले हेल्थ प्रॉब्लम्स से बचा सकते हैं। इसलिए अपनी डाइट में फल, सब्जियां, नट्स, फलियां और हेल्दी फैट से भरपूर चीजें शामिल करें। इसके अलावा आप ग्रीन टी और हल्दी वाला दूध भी पी सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited