तगड़ी हाइट-हेल्थ के लिए आराध्या को बचपन से ऐसा खाना खिलातीं आईं हैं बच्चन बहू, छोटे बच्चों के लिए करें ट्राई

Aaradhya Bachchan height diet plan: ऐश्वर्या राय अपनी लाडली बिटिया आराध्या के जन्म के बाद से ही, उसकी देखभाल और जरूरतों के लिए एक टांग पर खड़ी रही हैं। बेटी की अच्छी हाइट, हेल्थ और स्वास्थ्य के लिए ऐश आराध्या को छोटी उम्र से ही काफी पोष्टिक खाना खिलातीं रही हैं। यहां देखें आराध्या कैसा खाना खातीं हैं, और अपने छोटे बच्चों को पोष्टिक ठोस आहार देने की शुरुआत कैसे करें।

Aishwarya rai daughter aaradhya bachchan height secret amitabh granddaughter diet see how to introduce solid food to babies

How to introduce solids to baby: बच्चों को पोषण प्रदान करना बहुत ही कठिन काम होता है, ऐसे में अच्छी हाइट और हेल्थ के लिए आप भी शुरुआत से ही ऐश्वर्या राय का फंडा आजमा सकते हैं। बेटी आराध्या के जन्म के बाद से ही ऐश्वर्या अपना ज्यादा समय उसकी परवरिश में देती आईं हैं, उसी का नतीजा है कि आज आराध्या महज 11 साल की उम्र में ही खूबसूरती से लेकर लंबी कद काठी तक में विश्व सुंदरी को मां को खूब टक्कर देती हैं। बता दें कि इतनी कम उम्र में भी आराध्या की शानदार हाइट और हेल्दी बॉडी का राज, उनकी डाइट है। आराध्या के पैदा होने के बाद से ही ऐश्वर्या ने किचन में जाना शुरु किया है, ताकि बेबी की हेल्थ का वे खुद ध्यान रख सके। आराध्या को पौष्टिक आहार देना ऐश्वर्या ने बचपन से ही शुरू कर दिया था, यहां देखें छोटे बच्चों की ग्रोथ के लिए उन्हें क्या खिलाएं और साथ ही साथ बच्चों को ठोस आहार कैसे दें।

संबंधित खबरें

Aaradhya Bachchan Diet Plan, आराध्या बच्चन क्या खातीं हैं

संबंधित खबरें

अमिताभ बच्चन की लाडली पोती आराध्या कद काठी में दादा और पापा पर गईं हैं। 11 साल की आराध्या अभी से मां से कंधे तक आती हैं, जिसके पीछे का राज उनके जीन्स के साथ साथ मां द्वारा बचपन से खिलाया गया पौष्टिक आहार भी है। ऐश्वर्या ने बेटी को 8-9 महीने का होने के बाद से ही ठोस आहार देना शुरू कर दिया था। बेटी को अच्छा खाना खाने की सीख देने के लिए ऐश्वर्या खुद से ही कई चीज़ें बनाकर उन्हें खिलातीं रही हैं। ताकि आराध्या को स्वाद और सॉलिड फुड से इंट्रोड्यूज करवाया जा सके। बेटी के लिए ऐश कार्ब्स, प्रोटीन और सब्जियां मिक्स कर अपनी अलग तरह की रेसिपी तैयार करतीं थीं। जिससे कुछ ही महीनों की आराध्या को अच्छी अच्छी फल सब्जियों का पोषण मिल सके।

संबंधित खबरें
End Of Feed