अक्षय कुमार को हुआ कोरोना, क्या ये है COVID की नई लहर? जानें क्या होते हैं संक्रमण के शुरुआती लक्षण

Akshay Kumar Tested Positive For Corona: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को कोरोनावायरस हो गया है। बताया जा रहा है कि एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म सरफिरा के प्रमोशन में लगे हुए थे। 2 दिन तबीयत खराब रहने के बाद टेस्ट कराने पर पता चला कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

Akshay Kumar Tested Positive For Corona

Akshay Kumar Tested Positive For Corona: कोरोना वायरस के चलते देश में एक बार फिर चिंता का माहौल है। फिर से अब वायरस लोगों को चपेट में ले रहा है। कोरोना का कहर अभी तक थमा नहीं है। आज भी दुनिया भर में रोज हजारों लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। आपको बता दें कि कोरोना को लेकर अब बॉलीवुड से बड़ी खबर आई है। एक्टर अक्षय कुमार को कोरोना हो गया है। एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म सरफिरा के प्रमोशन में लगे हुए हैं। वह इसके चलते ही कोरोनावायरस का शिकार हुए हैं। वह पिछले 2 दिन से बीमार चल रहे थे। उनके कुछ टेस्ट कराए गए। जिनमें शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हई उन्हें कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से ही एक्टर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। प्रमोशन में शामिल अन्य लोग भी अक्षय के संक्रमित होने की खबर सुनकर सचेत हो गए हैं।

क्या यह हो सकती की कोरोना की नई लहर?

कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। ऐसे में लोगों के बीच चिंता की स्थिति बनी हुई है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि यह कोरोना की नई लहर की शुरुआत हो सकती है। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन या अन्य स्वास्थ्य संगठनों की ओर से फिलहाल इस तरह की कोई खबर नहीं आई है। फिलहाल कोरोना की नई लहर को लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। लेकिन अगर आप वायरस के प्रकोप से बचना है और इसके प्रसार को रोकना है, तो इसके लिए यह बहुत आवश्यक है कि जरूरी सावधानी बरतें। मास्क लगाएं, समय-समय पर हाथ धोएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचें। हो सके तो सामाजिक दूरी भी बनाएं।

लक्षणों को न करें नजरअंदाज

मायो क्लिनिक के अनुसार आमतौर पर कोविड-19 के सामान्य लक्षण वायरस के संपर्क में आने के 2-14 दिनों के बीच देखने को मिलते हैं। हालांकि, बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिनमें संक्रमण के कई-कई दिनों बाद तक भी कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं। ऐसे लोग अगर किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, तो उन्हें तुरंत कोविड टेस्ट जरूर कराना चाहिए। कोरोने के शुरुआती लक्षणों में शामिल हैं,
End Of Feed