Coconut Water Benefits: कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने से वेट लॉस तक में सहायक है नारियल पानी, जानें इस अन्य हेल्थ बेनिफिट्स

Health Benefits Of Coconut Water: नारियल पानी पोटेशियम, सोडियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसलिए इसे सेहत का खजाना भी कहा जाता है। नियमित रूप से नारियल का पानी पीने से आप खुद को कई तरह की बीमारियों से बचा सकते हैं। प्रेग्नेंसी और पीलिया में नारियल का पानी काफी फायदेमंद माना जाता है।

Coconut Water Benefits

Coconut Water Benefits

Health Benefits Of Coconut Water: नारियल पानी पोटेशियम, सोडियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसलिए इसे सेहत का खजाना भी कहा जाता है। नियमित रूप से नारियल का पानी पीने से आप खुद को कई तरह की बीमारियों से बचा सकते हैं। प्रेग्नेंसी और पीलिया में नारियल का पानी काफी फायदेमंद माना जाता है। गर्मियों में नारियल पानी पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है और इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है। इसका सेवन कर आप वायरल इंफेक्शन से भी बच सकते हैं। एक नारियल में करीब 200 मिलीलीटर या उससे कुछ अधिक मात्रा में पानी होता है। नारियल पानी एंटीऑक्सीडेंट्स, अमीनो-एसिड, एंजाइम्स, बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन, विटामिन सी से भरपूर होता है। ऐसे में जानिए नारियल पानी पीने के फायदे।

नारियल पानी पीने के हेल्थ बेनिफिट्स - Benefits of drinking coconut water

शरीर रहता है हाइड्रेट

नियमित रूप से नारियल पानी का सेवन करने से शरीर हाइड्रेट रहता है। इसके सेवन से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। डायरिया, उल्टी और दस्त जैसी समस्या होने पर नारियल का पानी काफी फायदेमंद साबित होता है। इससे पानी की कमी तो पूरी होती ही है साथ ही शरीर को पोषक तत्व भी मिलते हैं।

हाई ब्लड प्रेशर

हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीजों के लिए नारियल का पानी काफी फायदेमंद माना जाता है। नारियल पानी में विटामिन सी, पोटैशियम और मैग्नीशियम पाए जाते हैं जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सहायक साबित होते हैं। इसके साथ ही नारियल पानी हाइपरटेंशन को भी कंट्रोल करता है।

कोलेस्ट्रॉल

नारियल पानी का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रहता है। ये शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल कर गुड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ाता है।

हैंगओवर से दिलाए छुटकारा

हैंगओवर की समस्या से छुटकारा दिलाने में नारियल पानी काफी फायदेमंद साबित होता है। ऐसे में नियमित रूप से इसका सेवन करें।

वेट लॉस

वेट लॉस में भी नारियल पानी काफी सहायक साबित होता है। अगर आप अपने बढ़े हुए वजन को कंट्रोल करना चाहते हैं तो नियमित रूप से नारियल पानी का सेवन करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited