लहसुन को घी में भूनकर खाने के हैं कई हेल्थ बेनिफिट्स, फायदे जान रह जाएंगे हैरान
Garlic Roasted in Ghee Benefits: लहसुन का सेवन सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये बात तो हम सभी लोग जानते हैं। हेल्दी रहने और सर्दी-जुकाम से बचने के लिए आपने अक्सर लोगों को लहसुन का सेवन करते देखा होगा। लेकिन क्या कभी आपने लहसुन को घी में भूनकर खाया है। देसी घी में लहसुन को भूनकर खाने से कई हेल्थ बेनिफिट्स मिलते हैं।
Garlic Roasted in Ghee Benefits: लहसुन का सेवन सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये बात तो हम सभी लोग जानते हैं। हेल्दी रहने और सर्दी-जुकाम से बचने के लिए आपने अक्सर लोगों को लहसुन का सेवन करते देखा होगा। लेकिन क्या कभी आपने लहसुन को घी में भूनकर खाया है। देसी घी में लहसुन को भूनकर खाने से कई हेल्थ बेनिफिट्स मिलते हैं। एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर लहसुन शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाता है। वहीं घी ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन के, विटामिन ए से भरपूर होता है, जो शरीर को हेल्दी रखता है और कई तरह की बीमारियों से बचाता है। इसी कड़ी में आज हम आपको लहसुन को घी में भूनकर खाने के जबरदस्त फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां जानें लहसुन को घी में भूनकर खाने के हेल्थ बेनिफिट्स।
लहसुन को घी में भूनकर खाने के फायदे- Garlic Roasted in Ghee Benefits in Hindi
हार्ट के लिए
लहसुन को घी में भूनकर खाने से हार्ट हेल्दी रहता है। इसके सेवन से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है जिससे हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम रहता है। इसके साथ ही लहसुन को घी में भूनकर खाने से स्ट्रोक का खतरा भी कम होता है।
कोलेस्ट्रॉल लेवल करें कंट्रोल
बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में लहसुन बेहद कारगर साबित होता है। ऐसे में घी के साथ इसका सेवन जरूर करें। रोजाना लहसुन को घी में भूनकर खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होता है और शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ता है।
पेट के लिए
पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में भी घी के साथ लहसुन का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके सेवन से कब्ज, एसिडिटी और अपच की समस्या दूर होती है। ऐसे में इन समस्याओं से बचने के लिए इसका सेवन जरूर करें।
इम्यून सिस्टम के लिए
लहसुन को घी में भूनकर खाने से इम्यूनिटी भी मजबूत होती है। इसके सेवन से वायरल इंफेक्शन का खतरा कम रहता है। ऐसे में बदलते मौसम के साथ लहसुन को घी में भूनकर जरूर खाएं।
सांस से जुड़ी समस्याओं को करे दूर
सांस से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में लहसुन-घी बेहद फायदेमंद माना जाता है। अगर आप अस्थमा, सांस लेने में तकलीफ आदि की समस्या से परेशान हैं तो लहसुन को घी में भूनकर कर खाएं। जल्द आराम मिलेगा।
( डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
घुटने कर रहे किटकिट, दर्द ने कर दिया परेशान तो पानी में उबालकर पिएं ये चीज, जोड़ों में जमे यूरिक एसिड को खींच करेगी बाहर
तेजी से वेट लॉस के साथ फुलानी हैं मसल्स तो पहले बैलेंस करें ये 5 हार्मोन, ढोलक जैसी तोंद हो जाएगी फ्लैट, डोले-शोले निकलेंगे बाहर
इस विटामिन की कमी से नहीं बढ़ती है हाइट, बच्चों की प्लेट में आज से शामिल करें ये फूड, तेजी से बढ़ेगी बच्चों की लंबाई
किचन में रखी ये 3 चीज हैं कब्ज का रामबाण इलाज, एक बार इस्तेमाल से ही खुलकर होगा पेट साफ, बढ़ेगी डाइजेशन पावर
रोज खाई जाने वाली ये सफेद चीजें बनती हैं मोटापे की वजह, नहीं होने देती वेट लॉस, आज से ही करें डाइट से बाहर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited