कई स्वास्थ्य समस्याओं से निजात दिलाता है अलसी, जानें इस छोटे-छोटे दिखने वाले बीज खाने के क्या होते हैं फायदे

अलसी (Flax seed)दिखने में भले ही छोटा होता है लेकिन सेहत के लिए ये काफी फायदेमंद माना जाता है। पोषक तत्वों से भरपूर अलसी (Flaxseed) स्वास्थ्य से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को दूर करता है। अलसी (Flaxseed) फाइबर, प्रोटीन, कॉपर और जिंक जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो सेहत को कई तरह के फायदे पहुंचाता है।

अलसी खाने के हेल्थ बेनिफिट्स

Alsi ke fayde in hindi: अलसी (Flax seed)दिखने में भले ही छोटा होता है लेकिन सेहत के लिए ये काफी फायदेमंद माना जाता है। पोषक तत्वों से भरपूर अलसी (Flaxseed) स्वास्थ्य से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को दूर करता है। अलसी (Flaxseed) फाइबर, प्रोटीन, कॉपर और जिंक जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो सेहत को कई तरह के फायदे पहुंचाता है। अलसी (Flaxseed) के सेवन से शरीर को एनर्जी मिलती है और साथ ही कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रहता है। अलसी (Flaxseed) एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। अलसी (Flaxseed) के बीज का सेवन करने से ब्लड प्रेशर, पेट से जुड़ी समस्याएं दूर होती है। इसी कड़ी में आज हम हम आपको अलसी के बीज खाने के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं।

End of Article
    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed