Zeenat Aman Eye Injury: इस बीमारी की वजह से 'छोटी-बड़ी' हैं जीनत अमान की आंखें, 40 साल पहले हुआ था हादसा - जानें कहां तक पहुंचा इलाज
Ptosis Meaning Zeenat Aman eye: आंखें शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगो में शामिल है, और आंखों से जुड़ी छोटी दिक्कत भी कब बड़ी हो जाएगी ये नहीं पता होता है। ऐसा ही कुछ पीटोसिस नामक बीमारी की सूरत जीनत अमान के साथ हुआ है। जीनत को 40 साल पहले लगी एक चोट के कारण अब एक आंख से दिखाई न देने की शिकायत थी। यहां देखें क्या होता है पीटोसिस, पीटोसिस का इलाज क्या है।



Amitabh Bachchan heroine Zeenat Aman eye injury Ptosis meaning in Hindi what is Ptosis symptom treatment
Zeenat Aman Ptosis eye disease: अच्छा जीवन व्यतीत करने के लिए शरीर के सारे अंगो का स्वस्थ्य रूप से काम करना आवश्यक होता है। ऐसे में आंख उन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण अंगो में शामिल है, जिसके न होने पर आपको बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी ही कुछ दिक्कतों का सामना भारतीय सिनेमा की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान बीतें 40 सालों से कर रही थीं। हाल ही में जीनत ने आंखों से जुड़ी एक बीमारी की चपेट में आने की बात साझा की है।



Zeenat Aman eye injury
सोशल मीडिया पर जीनत ने बताया कि कैसे वे पिछले 40 सालों से पीटोसिस नामक आंख की एक बीमारी का शिकार हैं। जिसके चलते उनकी एक आंख की पलक धीरे धीरे बंद होती जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें देखने में दिक्कत होती है। यहां देखें आखिर पीटोसिस क्या होता है, इसका इलाज क्या है, जीनत अमान ने आंख की कौनसी सर्जरी करवाई है।
क्या होता है पीटोसिस? What is Ptosis meaning in hindi
पीटोसिस आंखों से जुड़ी एक ऐसी बीमारी है, जिसमें मरीज की आंखों की ऊपरी वाली पलकें झुकने लगती हैं और उसी के परिणामस्वरूप पेशेंट को चीजें धीरे धीरे करके धुंधली नजर आने लगती है और एक वक्त ऐसा आता है जब उसकी दृष्टि खराब हो जाती है। जीनत अमान को ये बीमारी 40 साल पहले लगी एक चोट के कारण हुई है। उसी चोट के कारण जीनत जी की दाहिनी आंख के आसपास की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचा था।
पीटोसिस के लक्षण क्या हैं, Symptoms of Ptosis
- एक पलक का झुका हुआ नजर आना
- आंखों में पानी बढ़ जाना
- स्पष्ट देखने के लिए बार बार अपनी भौहें उठाना
- आपकी पलक कितनी तेजी से झुक रही है
- फोटे से तुलना करें कि, आंखें नेचुरली झुकी हैं या आप सिर्फ थके हुए हैं।
पीटोसिस के कारण क्या हैं, Causes of Ptosis
जीनत अमान को ये तकलीफ दशकों पहले लगी एक चोट के कारण पैदा हुई है। जिसका मतलब है कि, पीटोसिस उन मांसपेशियों की कमजोरी के कारण हो सकता है जो आपकी पलकों को ऊपर उठाने का और उन्हें नियंत्रण में रखने का काम करतीं हैं। इसी के साथ साथ कई मरीजों में ये दिक्कत जन्म के वक्त से भी शुरू हो सकती है। और कई मामलों में तो ये उम्र बढ़ने के साथ सही भी हो जाती है। इन कारणों के अलावा ऐसा मोतियाबिंद, चोट, आंख की सर्जरी, आंख का ट्यूमर, डायबिटीज, स्ट्रोक, मायस्थेनिया ग्रेविस, हॉर्नर सिंड्रोम के कारण भी हो सकता है।
इलाज क्या है? Ptosis Treatment
जीनत अमान ने पीटोसिस को बहुत लंबे समय तक नजरअंदाज किया है। हालांकि उन्होंने बताया कि, "वर्षों से, इस बीमारी के कारण मेरी पलक और भी अधिक झुक गई और कुछ साल पहले समस्या इतनी बढ़ गई कि मेरी दृष्टि में बाधा उत्पन्न होने लगी। मैं देख नहीं पाती थी।"
जीनत अमान ने कहा कि अभी वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं और उनकी दृष्टि में काफी सुधार हुआ है।
आंखों की स्थिति सही करने के लिए जीनत अमान ने सर्जरी करवाई है। वहीं अगर कोई सर्जरी नहीं करवाना चाहता, तो वे बैसाखी नाम के चश्मे भी पहन सकते हैं। जो आपकी पलक को ऊपर रखने में मदद करते हैं। हालांकि किसी भी प्रकार का इलाज करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें और एक्सपर्ट्स की राय मानकर ही इलाज करवाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
अब खून की जांच से चल सकेगा ब्लड कैंसर का पता, वैज्ञानिकों ने बनाया खास Blood Test, रिसर्च में पाया गया कारगर
चेहरे पर आईने की तरह साफ दिखते हैं इन बीमारियों के लक्षण, भूलकर न करें नजरअंदाज, साबित हो सकता है खतरनाक
छोटे से जामुन के हैं बड़े गुण, स्वाद और सेहत का है बेजोड़ संगम, कैलोरीज में भी है बेहद कम
Research on Coffee: इस समय कॉफी पीना बढ़ा सकता है आपकी उम्र, नई रिसर्च में हुआ खुलासा
चीनी के बजाए खाना शुरू कर दें ये हेल्दी स्वीटनर्स, देते हैं जबरदस्त मिठास, सेहत का भी रखते हैं ख्याल
SA vs ZIM First Test Day 1 Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने जिंबाब्वे के खिलाफ की धमाकेदार शुरुआत, प्रीटोरियस और बॉश ने जड़े शानदार शतक
दिल्ली में मानसून को पहुंचने में इस वजह से हुई देरी, लेकिन अब भीगने को हो जाए तैयार, गर्मी को करें टाटा बाय-बाय
बेअदबी से जुड़े मामलों में कड़ी सजा के लिए सख्त कानून लाएगी पंजाब सरकार, CM मान का ऐलान
संविधान की प्रस्तावना अपरिवर्तनीय, आपातकाल के दौरान प्रास्तावना में जोड़े गए शब्द नासूर- जगदीप धनखड़
भोपाल सड़क हादसे में जान गवाने वाले बिजनेसमैन के परिवार को बड़ी राहत, 67.72 लाख का मिलेगा मुआवजा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited