डिलीवरी के बाद 76 किलो की हो गई थी टीवी की ये हसीना, फिर इन नुस्खों से पाई पतली कमर, लौटा देंगे जवानी का नूर

Anita Hassanandani Inspired Weight Loss Tips In Hindi:अनीता हसनंदानी की वजन घटाने की यह जर्नी न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि यह दिखाती है कि सही डाइट, नियमित वर्कआउट और अनुशासित लाइफस्टाइल से कोई भी फिट और हेल्दी बन सकता है। अगर आप भी वजन कम करना चाहते हैं, तो उनकी इन टिप्स को अपनाकर अपनी फिटनेस जर्नी शुरू कर सकते हैं।

Anita Hassanandani Inspired Weight Loss Tips In Hindi

Anita Hassanandani Inspired Weight Loss Tips In Hindi

Anita Hassanandani Inspired Weight Loss Tips In Hindi: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी अपनी एक्टिंग और ग्लैमरस लुक्स के लिए जानी जाती हैं। लेकिन मां बनने के बाद उनका वजन बढ़कर 76 किलो तक पहुंच गया था। हालांकि, उन्होंने खुद को मोटिवेट किया और 40 की उम्र में पूरे 22 किलो वजन घटाकर फिर से अपनी फिटनेस हासिल कर ली।

अनीता की इस वेट लॉस जर्नी ने कई महिलाओं को इंस्पायर किया है, खासकर उन नई माओं को जो प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े वजन से परेशान रहती हैं। उन्होंने कोई क्रैश डाइट नहीं अपनाई, बल्कि हेल्दी लाइफस्टाइल और बैलेंस्ड डाइट के जरिए धीरे-धीरे वजन कम किया। अगर आप भी वजन कम करना चाहते हैं, तो उनके फिटनेस सीक्रेट्स को जरूर जानें।

अनीता हसनंदानी ने वेट लॉस कैसे किया - How Did Anita Hassanandani Lose Weight In Hindi

1. पहले खुद को किया मोटिवेट

प्रेग्नेंसी के बाद अचानक वजन बढ़ जाना हर महिला के लिए चैलेंज होता है, लेकिन इसे कम करने के लिए सबसे पहले मानसिक रूप से तैयार होना जरूरी है। अनीता ने खुद को मोटिवेट किया और ठान लिया कि उन्हें फिट होना है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस जर्नी शेयर की, जिससे न सिर्फ उन्हें प्रेरणा मिली बल्कि उनके फैंस को भी फिटनेस का मैसेज मिला।

फराह खाने के वेट लॉस टिप्स

2. सख्त डाइट के बजाय हेल्दी ईटिंग को अपनाया

अनीता ने वेट लॉस के लिए कोई क्रैश डाइट फॉलो नहीं की, बल्कि स्मार्ट ईटिंग को अपनाया। उन्होंने अपने खाने में से जंक फूड, शुगर और ऑयली चीजों को हटा दिया और हेल्दी ऑप्शन्स चुने। उनकी डाइट कुछ इस तरह थी,

परिणीति चोपड़ा के वेट लॉस टिप्स

  • सुबह गुनगुने पानी में नींबू मिलाकर पीना
  • ब्रेकफास्ट में अंडे, ओट्स या फ्रूट्स लेना
  • लंच में घर का बना हल्का खाना दाल, सब्जी, चपाती आदि
  • स्नैक्स में नट्स, सीड्स या ग्रीन टी
  • डिनर जल्दी करना और हल्का खाना और सूप, सलाद या ग्रिल्ड फूड आदि का सेवन।

3. रेगुलर वर्कआउट से बनाया खुद को एक्टिव

सिर्फ डाइट से वजन नहीं घटता, इसके लिए फिजिकल एक्टिविटी भी जरूरी होती है। अनीता ने खुद को फिट रखने के लिए रोज एक्सरसाइज की। उनकी फिटनेस रूटीन में शामिल था,

जीनत अमान का डाइट प्लान

  • कैलोरी बर्न करने के लिए कार्डियो और वॉकिंग
  • बॉडी को लचीला बनाने के लिए योग और स्ट्रेचिंग
  • बॉडी टोन करने के लिए वेट ट्रेनिंग और पिलेट्स
  • एक्सरसाइज को फन बनाने के लिए डांस और जुम्बा

4. भूखा रहने के बजाय बैलेंस्ड डाइट पर ध्यान दिया

अनीता ने वजन घटाने के लिए कभी भी खुद को भूखा नहीं रखा। उन्होंने स्मॉल मील्स लिए और बैलेंस्ड डाइट अपनाई। उन्होंने प्रोटीन, फाइबर, हेल्दी फैट्स और विटामिन्स का सही संतुलन बनाया ताकि शरीर को सभी जरूरी पोषण मिले और कमजोरी महसूस न हो।

विद्या बालन के वेट लॉस टिप्स

5. अच्छी नींद और कम स्ट्रेस भी जरूरी

नींद और स्ट्रेस का सीधा असर वजन पर पड़ता है। अनीता ने खुद को स्ट्रेस-फ्री रखने के लिए मेडिटेशन और म्यूजिक थैरेपी का सहारा लिया। साथ ही, उन्होंने रोजाना 7-8 घंटे की पूरी नींद ली जिससे उनका मेटाबॉलिज्म सही बना रहा और वजन घटाने में मदद मिली।

शिल्पा शेट्टी के वेट लॉस टिप्स

6. लाइफस्टाइल में किए ये स्मार्ट बदलाव

अनीता ने सिर्फ डाइट और वर्कआउट ही नहीं, बल्कि अपनी लाइफस्टाइल में कुछ छोटे लेकिन असरदार बदलाव किए जैसे,

  • हर दिन 10,000 कदम चलने की आदत डाली
  • खाने में छोटे-छोटे पोर्शन लिए ताकि ओवरईटिंग न हो
  • कैफीन और एल्कोहल से दूरी बनाई
  • रात का खाना जल्दी खाया ताकि पाचन सही हो
  • हाइड्रेटेड रहने के लिए दिनभर खूब पानी पिया
आर. माधवन के वेट लॉस टिप्स

अनीता हसनंदानी की वेट लॉस जर्नी से लें ये सीख - Anita Hassanandani Weight Loss Journey In Hindi

अनीता हसनंदानी की यह वेट लॉस जर्नी बताती है कि डेडिकेशन, सही डाइट और एक्सरसाइज से कुछ भी संभव है। उन्होंने बिना किसी हार्डकोर डाइट या एक्सट्रीम वर्कआउट के भी खुद को फिट बना लिया। अगर आप भी वजन कम करना चाहते हैं, तो अनीता की इन टिप्स को अपनाकर अपनी फिटनेस जर्नी की शुरुआत कर सकते हैं!

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited