डिप्रेशन से छुटकारा पाने के लिए लेते हैं एंटीडिप्रेसेंट दवाएं तो हो जाएं सावधान, हो सकते हैं इस बीमारी का शिकार - स्टडी में हुआ खुलासा

Antidepressant Can Cause Weight Gain: अगर आप भी डिप्रेशन या एंग्जायटी से पीड़ित हैं और इससे छुटकारा पाने के लिए एंटीडिप्रेसेंट दवाएं ले रहे हैं, तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि ये दवाओं आपको वजन बढ़ाने में भी योगदान दे सकती हैं, जिससे आप मोटापे का शिकार हो सकते हैं।

Antidepressant Can Cause Weight Gain

Antidepressant Can Cause Weight Gain

Antidepressant Can Cause Weight Gain: आजकल लोगों में डिप्रेशन, तनाव और एंग्जायटी जैसी स्थितियां काफी देखने को मिल रही हैं। लेकिन क्या आपने कभी नोटिस किया है जो लोग इन स्थितियों से जूझ रहे होते हैं उनका वजन आमतौर पर थोड़ा अधिक होता है? आपको बता दें कि ऐसा होना सामान्य नहीं है। बल्कि यह कुछ मामलों में डिप्रेशन या एंग्जायटी से राहत के लिए दी जाने वाली दवाओं का असर हो सकता है। मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए इलाज के तौर पर कुछ एंटीडिप्रेसेंट दवाएं दी जाती हैं, जो व्यक्ति में खुशी की भावना को बढ़ाने में मदद करती हैं। लेकिन इन दवाओं का अधिक सेवन व्यक्ति को मोटापे का शिकार भी बना सकता है। हाल ही में एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में एंटीडिप्रेसेंट दवाओं और मोटापे के बीच संबंध को लेकर चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। इन दवाओं से व्यक्ति मोटापे का शिकार कैसे हो सकता है, इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

वजन बढ़ने और एंटीडिप्रेसेंट दवाओं के बीच क्या संबंध है?

अध्ययन में शोधकर्ताओं ने 183,000 व्यक्तियों के बीज एंटीडिप्रेसेंट दवाओं के साथ लोग का वजन बढ़ने की तुलना की। अध्ययन में पाया गया गया कि जिन लोगों ने एंटीडिप्रेसेंट लीं उनमें 6 महीने में 200 ग्राम तक वजन बढ़ गया, यह 24 महीनों में बढ़कर 1.46 किलोग्राम तक हो गया। हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के सहायक प्रोफेसर और प्रमुख लेखक जोशुआ पेटिमार ने कहा, "यह अध्ययन कुछ इस बात का सबूत देता है कि किस तरह सबसे सामान्य एंटीडिप्रेसेंट लेने के बाद भी लोगों वजन बढ़ने की स्थिति देखने को मिल सकती है।"

एंटीडिप्रेसेंट कैसे बढ़ा सकती हैं वजन

आपको बता दें कि व्यक्ति को एंटीडिप्रेसेंट दवाएं तब दी जाती हैं जब जब व्यक्ति बहुत ज्यादा निराशा या उदासी जैसी स्थितियों से जूझ रहा होता है। ये दवाएं तनाव और खुशी के लिए जिम्मेदार हार्मोन के स्तर को बैलेंस करने में मदद करती हैं, जिससे मूड में सुधार होता है। इन्हें लेने के बाद व्यक्ति रिलैक्स महसूस करता है। लेकिन एंटीडिप्रेसेंट लेने के बाद बहुत से लोगों को कार्बोहाइड्रेट खाने की क्रेविंग काफी अधिक होती है, जिससे वह अधिक कैलोरी का सेवन करते हैं। इसके अलावा, कुछ एंटीडिप्रेसेंट दवाएं शरीर में वॉटर रिटेंशन, ब्लोटिंग और मेटाबॉलिज्म को धीमा बनाने में भी योगदान देती हैं। इस तरह इनका सेवन करने से व्यक्ति का वजन बढ़ सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited