Anxiety Symptoms: सर्दियों में बढ़ जाते हैं एंग्जायटी वाले हार्मोन्स, समय रहते पहचानें और करवाएं इलाज

Anxiety Symptoms : एंग्जायटी की परेशानी सर्दियों में काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में सर्दियों में मरीजों को अपना खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। अगर आप एंग्जायटी की गंभीरता से बचना चाहते हैं तो समय पर इसका इलाज कराएं। एंग्जायटी की गंभीरता से बचने के लिए इसके लक्षणओं को पहचानकर इलाज कराने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं एंग्जायटी की कैसे करें पहचान?

सर्दियों में एंग्जायटी बढ़ने की होती है संभावना, जानें इसके लक्षण

मुख्य बातें
  • बिना वजह बढ़त जाता है एस्ट्रेस
  • हार्टबीट बढ़ने का डर
  • अधिक सांस फूलना एंग्जायटी का हो सकता है लक्षण
Anxiety Symptoms : बदलते लाइफस्टाइल की वजह से लोगों को कई तरह की समस्याएं हो रही हैं. इन समस्याओं में एंग्जायटी भी है। यह एक मानसिक समस्या है, जो शारीरिक रूप से भी प्रभावित कर सकता है। सर्दियों में एंग्जायटी की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ जाती है, इसका कारण सर्दियों में सेरोटोनिन नामक हार्मोन काफी तेजी से बढ़ने लगता है। यह एक ऐसा हार्मोन है, जो फ्री फ्लोटिंग एंजाइटी की भावनाओं को बढ़ाता है। शरीर में एंग्जायटी हार्मोन बढ़ने से कई तरह के लक्षण दिखते हैं, जिसका समय पर इलाज जरूरी होता है। अगर समय पर एंग्जायटी का इलाज नहीं कराया जाए तो शरीर में कई तरह की परेशानी बढ़ने की संभावना होती है। आइए जानते हैं एंग्जायटी बढ़ने पर शरीर में किस तरह के लक्षण दिखते हैं और इसका क्या है इलाज?
सर्दियों में क्यों बढ़ता है एंग्जायटी हार्मोन
सर्दियों में एंग्जायटी हार्मोन बढ़ने की संभावना होती है। दरअसल, सर्दियों के दिनोों में हमारा शरीर धूप के संपर्क में काफी कम आता है। ऐसे में शरीर में विटामिन डी की कमी होने लगती है। धूप के संपर्क में कम आने की वजह से शरीर की चिंता और डिप्रेशन से जुड़ा न्यूरोट्रांसमीटर बाधित होता है। इस वजह से इस सीजन में एंग्जायटी बढ़ने की संभावना अधिक होती है।
End Of Feed