Weight Loss Tips: शादियों के सीजन में दिखना है स्लिम और फिट, रोजाना सुबह गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीज
Apple Cider Vinegar for weight loss: वेडिंग सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। शादी में हर कोई परफेक्ट लुक चाहता है। हालांकि, मोटापा लुक बिगाड़ सकता है। ऐसे में आप एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब के सिरके के जरिए आप अपना वजन घटा सकते हैं। जानिए कैसे करें इसका सेवन।
Apple Cider Vinegar
- जल्द ही शुरू होना वाला है वेडिंग सीजन
- शादियों में हर कोई दिखना चाहता है फिट
- सेब के सिरके से घटा सकते हैं आप वजन
Apple Cider Vinegar for
एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब के सिरके में एसिटिक एसिड होता है। ये पेट की चर्बी को गलाने में मदद करता है, इससे वजन तजी से घटता है। 100 ग्राम सेब के सिरके में 22 ग्राम कैलोरी होती है। इससे आपका पेट भरा रहता है। साथ ही भूख का भी एहसास नहीं होता है। इसके अलावा लीवर के लिए भी ये बेहद फायदेमंद होता है। वहीं, डायबिटीज के मरीजों के लिए भी ये बेहद फायदेमंद होता है। इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी होता है, जो इम्युनिटी को भी बूस्ट करता है। वहीं, शरीर में खराब कोलेस्ट्रोल के स्तर को भी कम करने में ये कारगर साबित हो सकता है। इससे दिल की बीमारी का खतरा भी कम होता है।
संबंधित खबरें
ऐसे करें सेब के सिरके का सेवन
सेब का सिरका का सीधा सेवन न करें। इसे हमेशा डाइल्यूट करके पिया जाता है। सबसे पहले एक चम्मच सेब के सिरके को गुनगुने पानी में मिलाएं। इसके बाद इसे पी लें। आप खाली पेट भी इसका सेवन कर सकते हैं। ध्यान रहें कि इसका सेवन आप अत्यधिक मात्रा में न करें वरना ये नुकसानदायक भी हो सकता है। वहीं, खाने से पहले भी आप इसे पी सकते हैं। खाने के तुरंत बाद आप बिल्कुल भी इसका सेवन न करें। ऐसा करने से आपका पाचन तंत्र कमजोर हो सकता है।
खाना खाने के लगभग आधे घंटे बाद ही सेब का सिरके का सेवन करें। वहीं, ज्यादा मात्रा में सेब के सिरके का सेवन दांतों के लिए भी नुकसानदेह हो सकता है। आप एक स्पून से ज्यादा सेब का सिरका पानी में मिक्स न करें।
( डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
डॉक्टरों से भी से आगे निकला AI, पहचान लिया बहुत छोटा सा फ्रैक्चर जिसे नहीं पकड़ पाए थे एक्सपर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited