डॉक्टरों से भी से आगे निकला AI, पहचान लिया बहुत छोटा सा फ्रैक्चर जिसे नहीं पकड़ पाए थे एक्सपर्ट

दुनिया भर में लोगों के बीच AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस काफी तेजी से प्रचलित होती जा रही है। इसके कई तरह के खतरों के बारे में आपने अक्सर चर्चा सुनी होगी, लेकिन आज हम आपको मेडिकल फील्ड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एक अहम काम के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि कैसे AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने एक फ्रैक्चर को पहचान लिया?

AI diagnosed fracture

AI diagnosed fracture

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से अपने नए-नए कारनामों से दुनिया को चौंका देता है। हाल ही में मेडिकल फील्ड से AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर आई एक खबर ने लोगों को चौंका दिया है। इस खबर से सामने आने के बाद लोगों को लगा है कि भविष्य में AI हेल्थ सेक्टर में काफी मददगार साबित हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो AI ने एक ऐसे फ्रैक्चर की पहचान कर ली है, जिसे डॉक्टर भी नहीं पहचान पाए थे। एक महिला ने सोशल मीडिया साइट पर इस कहानी को विस्तार से बताया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

क्या है पूरा मामला?

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, अमेरिका में रहने वाली एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उसने बच्चे से जुड़ी कहानी को विस्तार से बताया। महिला के अनुसार, उसका बच्चा खेलते हुए चोटिल हुआ, जिसके बाद उसके पैर में बहुत अधिक दर्द होने लगा। तुरंत डॉक्टर के पास ले जाने के बाद वहां उसके कई मेडिकल टेस्ट जैसे एक्स-रे आदि किए गए। जिसमें डॉक्टर को किसी तरह के फ्रैक्चर का पता नहीं चला सका। लेकिन बच्चे को लगातार हो रहे दर्द के कारण महिला ने AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ग्रोक का सहारा लिया। जिसने उस बच्ची के पैर में एक छोटे से फ्रैक्चर की जानकारी दी। जिसे डॉक्टर भी नहीं देख पाए थे।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ी संभावनाएं

यदि AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल मेडिकल के क्षेत्र में रिपोर्ट की जांच के लिए की जाए तो इससे इलाज में काफी मदद हो सकेगी। क्योंकि जहां डॉक्टर की समझने और देखने की क्षमताएं सीमित हो सकती हैं, वही AI किसी भी रिपोर्ट का गहनता से विश्लेषण कर सकता है। यही कारण है कि AI को भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited