अश्वगंधा में मिलाकर खाएं ये 1 चीज, नजर होगी तेज, 10 दिन में घटेगा चश्मे का नंबर

Ashwagandha For Eyesight: आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए आप अश्वगंधा, आंवला और मुलेठी का ऐसे सेवन कर सकते हैं। इससे आंखों की रोशनी तेज करने के अलावा ये फायदे मिल सकते हैं।

How To Use Ashwagandha For Increasing Eyesight

How To Use Ashwagandha For Increasing Eyesight

Ashwagandha For Eyesight: कमजोर आंखों की समस्या से परेशान हैं और आंखों की रोशनी को बढ़ाना चाहते हैं तो आप अपनी डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल कर सकते हैं। दरअसल आंखों की कमजोर रोशनी के कई कारण हो सकते हैं। जैसे खान-पान में कमी, घंटो लैपटॉप और मोबाइल में रहना। तो अगर आप भी अपनी आंखों को हेल्दी रखना चाहते हैं तो इस एक चीज का ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं अश्वगंधा की। अश्वगंधा एक ऐसा हर्ब है जिसे सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है। अश्वगंधा में मौजूद पोषक तत्व शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार माने जाते हैं। अश्वगंधा को कई तरह से डाइट में शामिल किया जा सकता है। अगर आंखों की रोशनी बढ़ाना चाहते हैं तो ऐसे करें अश्वगंधा का इस्तेमाल।

अश्वगंधा में एंटी-ऑक्सीडेंट, लीवर टॉनिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल के साथ-साथ फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फैट, विटामिन के, फास्फोरस, मैग्नीशियम, मैंगनीज, आयरन, जिंक और कॉपर जैसे तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं।

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए कैसे करें अश्वगंधा का सेवन-आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए आप अश्वगंधा में आंवला और मुलेठी को मिलाकर पीस लें। आप चाहे तो इनके पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इस चूर्ण को सुबह खाली पेट पानी के साथ सेवन करें। इससे आंखों की रोशनी बढ़ने के साथ-साथ शरीर को कई अन्य लाभ मिल सकते हैं।

अश्वगंधा खाने के फायदे-अश्वगंधा को आंखों के लिए तो अच्छा माना ही जाता है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इससे पाचन संबंधी समस्या को भी दूर किया जा सकता है। इतना ही नहीं ये नींद न आने की समस्या को भी दूर करने में मददगार है। अश्वगंधा को डायबिटीज मरीजों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited