किस उम्र में होता है डायबिटीज का सबसे ज्यादा खतरा, जानें ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के आसान उपाय

डायबिटीज आज तेजी से बढ़ रही एक लाइफस्टाइल की समस्या बनती जा रही है। जिससे लगभग सभी आयु वर्ग के लोग परेशान दिखाई देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये खतरनाक रोग किस उम्र के व्यक्तियों को सबसे ज्यादा अपनी गिरफ्त में लेता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

diabetes

भारत सहित दुनिया भर में डायबिटीज के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। लाइफस्टाइल से जुड़ी ये बीमारी आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचाती है। डायबिटीज के कारण आपका मेटाबॉलिज्म स्लो होने लगता है, जिससे आगे चलकर आपके अन्य अंग जैसे लिवर, किडनी, आंख और ब्रेन पर बुरा असर देखने को मिलता है। कुछ समय पहले तक डायबिटीज बुजुर्गों से जुड़ी एक समस्या मानी जाती थी। लेकिन आज यह बीमारी छोटी आयु के लोगों को भी अपनी चपेट में ले रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस उम्र में डायबिटीज का खतरा सबसे ज्यादा होता है। यदि नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

किस उम्र में ज्यादा होता है डायबिटीज का खतरा?

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जिसका खतरा किसी भी आयु वर्ग के लोगों को हो सकता है। वहीं इस समय सामने आ रहे मामलों को देखते हुए इसके लिए किसी भी आयु वर्ग का निर्धारण कर पाना मुश्किल काम है। हालांकि टाइप-2 डायबिटीज के शिकार 45 साल के बाद लोग ज्यादातर दिखाई देते हैं।

क्या डायबिटीज से बचाव संभव है?

जी हां यदि आप डायबिटीज लाइफस्टाइल से जुड़ा एक गंभीर रोग है। जिसे आप खानपान और लाइफस्टाइल में कुछ जरूरी बदलाव करके कंट्रोल कर सकते हैं। डायबिटीज कम करने के लिए सबसे जरूरी मीठे से परहेज, वजन कम करना और एक्टिव रहना है। वहीं यदि आप समय रहते डायबिटीज को कंट्रोल नहीं करते हैं तो यह आपके दिल, आंखें, किडनी और तंत्रिका तंत्र को काफी नुकसान पहुंचाता है।

End Of Feed