भिंडी खाने के शौकीन हैं तो साथ में भूलकर भी न खाएं ये चीज, शरीर के लिए बन जाएगी जहर - यहां जानें खाने का सही तरीका

Foods To Avoid With Okra In Hindi: अगर आप भिंडी खाने के शौकीन हैं, तो आपको इनका सेवन करते समय कुछ गलतियों से बचना चाहिए। आपको बता दें कि भिंडी के साथ कुछ चीजों का सेवन सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में इनसे दूरी बनाने में ही समझदारी है। यहां जानें भिंडी के साथ क्या न खाएं...

Foods To Avoid With Okra In Hindi

Foods To Avoid With Okra In Hindi: इन दिनों बाजार में भिंडी की भरमार है। यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है, इसलिए हम में से ज्यादातर लोगों के यह पसंदीदा भोजन के विकल्पों में से एक है। आमतौर पर इसका सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसमें शरीर के लिए कई जरूरी विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं। आपको बता दें कि भिंडी में विटामिन K, सी, फोलेट, मैग्नीशियम, विटामिन बी, मैंगनीज आदि भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। यह न सिर्फ शरीर को जरूरी पोषण प्रदान करती है, बल्कि सेहत को जबरदस्त फायदे भी देती है। लेकिन अक्सर हम देखते हैं कि भिंडी खाने के बाद बहुत से लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनमें सबसे आम हैं पाचन संबंधी समस्याएं। ऐसा होने का एक बड़ा कारण भिंडी के साथ कुछ अन्य ऐसी चीजों का सेवन करना है, जो प्रकृति में अलग होती हैं और भिंडी के साथ मिलकर शरीर में जहर का काम करती हैं। ऐसे कई फूड्स हैं, जिन्हें भिंडी के साथ खाने से बचने की सलाह दी जाती है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं....

भिंड़ी के साथ नहीं खानी चाहिएं ये चीजें - Foods To Avoid With Okra In Hindi

दूध

बहुत से लोग भोजन करने के कुछ समय बाद ही दूध पी लेते हैं। लेकिन अगर आपने भोजन में भिंडी का सेवन किया है, तो भोजन से ठीक पहले या बाद में भिंडी का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसानदेह हो सकता है। दूध में कैल्शियम होता है, वहीं भिंडी में ऑक्सालेट भी होता है। ये दोनों में मिलाकर कैल्शियम ऑक्सालेट का निर्माण करते हैं, जो किडनी स्टोन का कारण बन सकता है। इसके अलावा, यह शरीर में अन्य पोषक तत्वों के अवशोषण को भी बाधित कर सकता है।

करेला

करेला और भिंडी का सेवन कुछ लोगों के लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है। यह पचने में भारी होते हैं, ऐसे में जो लोग पहले से पाचन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं, अगर वे भिंडी और करेला का एक साथ सेवन करते हैं, तो इससे पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
End Of Feed