शरीर को ठंडा रखने में इस आयुर्वेदिक ड्रिंक के आगे हैं सोडा-कोला भी फेल, सेहत को देती है गजब के फायदे

Ayurvedic Drink To Keep Body Cool In Summer: गर्मी में हानिकारक कोल्ड ड्रिंक्स के बजाए घर में रखी चीजों से देसी ड्रिंक बनाकर पीने से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि गर्मी को शांत करने में भी मदद मिलती है। आपको बता दें कि एक ऐसी खास आयुर्वेदिक ड्रिंक भी है, जो सेहत को चमत्कारी फायदे दे सकती हैं। यहां जानें इसके बारे में..

Benefits Of Drinking Coriander Water In Summer

Ayurvedic Drink To Keep Body Cool In Summer: क्या आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के लिए आइसक्रीम, बर्फ का पानी, सोडा, कोला और अन्य कार्बोनेटिड ड्रिंक्स का सेवन करते हैं? इसमें कोई संदेह नहीं है कि इनका सेवन करने के बाद आप तरोताजा महसूस करते हैं। साथ ही, इनके पीने के एकदम से शरीर को ठंडक मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, इन अनहेल्दी ड्रिंक्स में भर-भर के चीनी और हानिकारक केमिकल्स होते हैं। ये कुछ समय के लिए आपको भले ही ठंडक दे सकते हैं, लेकिन बाद में ये शरीर में अधिक गर्मी का कारण बनते हैं। साथ ही, इनका सेवन करने से शरीर में वजन बढ़ना, शुगर की बीमारी और कई गंभीर रोगों का खतरा बढ़ता है। आपको बता दें ऐसी कई प्राकृतिक ड्रिंक्स भी हैं, जिन्हें हम घर पर आसानी से बना सकते हैं और इनका सेवन सेहत न सिर्फ ठंडक देता है, बल्कि कई बीमारियों के उपचार भी मदद करता है।

गर्मियों के लिए ऐसी एक कूल और रिफ्रेशिंग ड्रिंक है धनिये का पानी। आपको बता दें कि ये शक्तिशाली औषधीय गुणों से भरपूर होता है और सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी साबित हो सकता है। हेल्थ इन्फ्लूएंसर और आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. दीक्षा भावसार ने सोशल मीडिया पर गर्मी में धनिया का पानी पीने के फायदे और इसे बनाने की आयुर्वेदिक रेसिपी शेयर की है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

गर्मी में धनिये का पानी पीने से क्या फायदे मिलते हैं - Benefits Of Drinking Coriander Water In Summer

डॉ. दीक्षा भावसार के अनुसार, इस अद्भुत ड्रिंक का सेवन करने से महिलाओं में प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम, एसिडिटी, थायराइड, गर्मी के कारण होने वाले माइग्रेन रात में पसीना आना और पित्त प्रकृति वाले लोगों की समस्याओं से राहत प्रदान कर सकता है। इसका नियमित सेवन करने के कई फायदे हैं,

End Of Feed