शरीर की चर्बी मोम की तरह पिघला देंगी ये आयुर्वेदिक चीजें, महीने भर में पतली हो जाएगी कमर - एक्सपर्ट ने बताया सेवन का आसान तरीका

Ayurvedic Foods For Weight Loss In Hindi: अगर आप भी वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, तो आयुर्वेद में प्राकृतिक फैट बर्नर माना जाने वाले इन फूड्स को डाइट में शामिल जरूर करें। ये आपकी तेजी से वजन घटाने में मदद करेंगे। आप इन्हें कैसे अपनी वेट लॉस डाइट में शामिल कर सकते हैं, इस लेख में विस्तार से जानें...

Ayurvedic Foods For Weight Loss In Hindi

Ayurvedic Foods For Weight Loss In Hindi: आयुर्वेद में वजन घटाने का अपना एक अलग तरीका है। इसमें आर्टिफिशियल फैट बर्नर या कैलोरी आदि को बहुत ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता है। आयुर्वेद में स्वस्थ जीवनशैली को फॉलो करने और अपने खानपान शरीर की प्रकृति के अनुसार रखने पर अधिक अधिक ध्यान केंद्रित किया जाता है। आयुर्वेद स्वस्थ, संतुलित और पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेने की सलाह देता है। साथ ही, शारीरिक रूप से एक्टिव रहने पर जोर देता है। वहीं, शरीर की चर्बी को पिघलाने के लिए भी किसी भी तरह के फैट लॉस या फैट बर्न सप्लीमेंट्स के बजाए आयुर्वेद कुछ देसी चीजों का सुझाव देता है।

आयुर्वेद के अनुसार, हमारे किचन में ही कई देसी फैट बर्नर मौजूद हैं, जिन्हें अगर संतुलित डाइट के साथ लिया जाता है, तो ये शरीर की चर्बी को पिघलाने में मददगार साबित हो सकते हैं। हेल्थ इन्फ्लूएंसर और आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. दीक्षा भावसार ने सोशल मीडिया पर ऐसे कुछ देसी फैट बर्नर की लिस्ट शेयर की है। इस लेख में हम आपको इनके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

शरीर की चर्बी पिघलाने के लिए खाएं ये आयुर्वेदिक फूड - Ayurvedic Foods To Lose Weight In Hindi

डॉ. दीक्षा के अनुसार, किचन में मौजूद इन फूड्स को का उल्लेख आयुर्वेदिक ग्रंथों में मेदोहर के रूप में किया गया है, जिसका अर्थ चर्बी जलाना होता है। ये फैट लॉस के साथ-साथ, हार्मोनल संतुलन, इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार, गंदे कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड्स और यहां तक कि लिपोमा (चर्बी की गांठ) को कम करने में भी मदद करते हैं। इन फूड्स में शामिल हैं,

End Of Feed