थायराइड से पीड़ित महिलाओं के लिए अमृत हैं ये आयुर्वेदिक फूड, पेट में जाते ही बैलेंस करेंगे हार्मोन, Thyroid Function में होगा सुधार

Ayurvedic Foods To Treat Thyroid: अगर किसी महिला को थायराइड की बीमारी है, तो उन्हें अपनी डाइट में ये आयुर्वेदिक फूड शामिल जरूर करने चाहिए। इन्हें अपनी डाइट का हिस्सा बनाने से जल्द थायराइड के उपचार में मदद मिल सकती है। यह थायराइड ग्रंथि सूजन कम कर फंक्शन में सुधार करते हैं।

Ayurvedic Foods To Treat Thyroid in hindi

Ayurvedic Foods To Treat Thyroid: जिन महिलाओं को थायराइड की बीमारी है उन्हें अपने खानपान का बहुत खास ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। हालांकि, थायराइड एक ऐसी बीमारी है जो पुरुष और महिलाओं दोनों को हो सकती है। लेकिन यह महिलाओं में अधिक आम है। महिलाओं के शरीर में हार्मोन्स के स्तर में लगातार उतार-चढ़ाव होते रहते हैं, जो इस बीमारी के विकास में योगदान देते हैं। इस बीमारी में थायराइड ग्रंथि ठीक से काम करना बंद कर देती है। यह कुछ ऐसे हार्मोन्स का उत्पादन करती है, जो शरीर में अन्य हार्मोन्स के संतुलिन और मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त रखने के लिए बहुत जरूरी होते हैं।

आयुर्वेदिक में कुछ ऐसे फूड बताए गए हैं, जिनका सेवन अगर थायराइड रोगी नियमित करते हैं, तो इससे उनकी स्थिति बेहतर हो सकती है। यह थायराइड ग्रंथि की सूजन को कम करने और फंक्शन में सुधार करने में मदद कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, थायराइड के कारण होने वाली समस्याओं से भी राहत प्रदान कर सकते हैं जैसे अनियमित पीरियड्स, पीरियड्स के दौरान ऐंठन, गंभीर दर्द, मूड स्विंग, पीसीओएस, इनफर्टिलिटी आदि। हेल्थ इन्फ्लूएंसर और आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. चैतली राठौड़ ने थायराइड रोगियों के लिए ऐसे ही कुछ आयुर्वेदिक फूड की लिस्ट शेयर की है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

थायराइड ठीक करने में मदद करेंगे ये आयुर्वेदिक फूड - Ayurvedic Foods To Improve Thyroid Function In Hindi

डॉ. चैतली के अनुसार, ये सुपरफूड थायराइड स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी तरह काम करते हैं। ये सभी प्रकार के थायराइड असंतुलन जैसे हाइपो या हाइपर थायराइड और ऑटोइम्यून स्थितियों के उपचार में मदद कर सकते हैं,

End Of Feed