Health Tips: वरदान से कम नहीं है चमत्कारी गुणों वाला ब्राह्मी का पौधा, कई बीमारियों का है रामबाण इलाज

Brahmi amazing health benefits: आयुर्वेद में ब्राह्मी का उपयोग कई सालों से औषधि के रूप में किया जा रहा है। इस अद्भुत जड़ी बूटी को ब्रेन बूस्टर के नाम से भी जाना जाता है। यह गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म करने के लिए उपयोग में लाया जाता है। यह एक बारहमासी जड़ी बूटी है।

डायबिटीज,कैंसर जैसे गंभीर रोगों के लिए ब्राह्मी के अद्भुत लाभ, जानें

मुख्य बातें
  • औषधीय गुणों से भरपूर ब्राह्मी के होते हैं कमाल के फायदे
  • ब्रेन बूस्टर के नाम से जाना जाता ब्राह्मी
  • अद्भुत स्वास्थ्य लाभों के लिए किया जाता है इसका उपयोग

Brahmi amazing health benefits: ब्राह्मी के पौधे को कई जगहों पर ‘बकोपा’ के नाम से जानते हैं। इस पौधे को तनाव, कैंसर, गठिया, सूजन, ब्लड शुगर जैसे गंभीर रोगों में जड़ी बूटी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। ब्राह्मी में कई महत्वपूर्ण गुण मौजूद होते हैं, जो हमारे शरीर की कई बीमारियों को दूर करने में मदद कर सकते हैं। यह एक लता की तरह जमीन पर फैलकर बड़ा होता है। यह एक बारहमासी जड़ी बूटी है। इस मुलायम और गूदेदार पत्तियों वाले पौधे के जरिए कई स्वास्थ्य समस्याओं को खत्म किया जा सकता है।

ब्राह्मी के फायदे

आयुर्वेद के अनुसार यह औषधीय गुणों वाला पौधा पित्त नाशक, याददाश्त को मजबूत बनाने वाला, शरीर को ठंडक देकर विषैले पदार्थों को बाहर निकालने वाला और बुद्धि वर्धक होता है। यह खून को साफ करने से लेकर कफ और त्वचा से जुड़े रोगों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। इस अनोखी जड़ी बूटी का इस्तेमाल अनगिनत बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों में नीम और तुलसी की तरह ही ब्राह्मी को भी कई बीमारियों और दवाओं के लिए उपयोग में लाया जाता है। यह रसीली जड़ी बूटी गीली मिट्टी या दलदल में उगती है। इसके फूलों के साथ-साथ तने और पतियों को भी औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

बीमारियों में ब्राह्मी के लाभडायबिटीज में फायदेमंद

डायबिटीज के रोगियों के लिए ब्राह्मी किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें antidiabetic गुण मौजूद होते हैं, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करके इस बीमारी के खतरे को कम करने में मददगार होते हैं। ब्राह्मी हाइपोग्लाइसीमिया के लक्षणों में भी सुधार लाने का काम करती है।

End Of Feed