सुबह पेट खुलकर नहीं हो रहा साफ तो तुरंत अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे, पुरानी से पुरानी कब्ज की कर देंगे चुटकियों में छुट्टी

Ayurvedic Remedies To Cure Constipation In Hindi: अगर आप भी कब्ज की समस्या से जूझ रहे हैं तो कुछ सरल आयुर्वेदिक नुस्खों की मदद से आप आसानी से इससे छुटकारा पा सकते हैं। जिन लोगों को सुबह शौच के दौरान परेशानी होती है या खुलकर पेट साफ नहीं होता है, उनके लिए ये रामबाण हैं।

Ayurvedic Remedies To Cure Constipation In Hindi

Ayurvedic Remedies To Cure Constipation In Hindi

Ayurvedic Remedies To Cure Constipation In Hindi: बहुत से लोगों के साथ अक्सर हम देखते हैं कि जरा सा बाहर से कुछ जंक फूड, मिर्च मसालेदार या बहुत तला-भुना खाने पर उनका पाचन खराब हो जाता है। उन्हें अगले दिन सुबह पेट साफ करने में परेशानी होती है। शौच करते समय जलन, पेट में मरोड़ और गैस आदि जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। साथ ही, एक बाहर उनका पेट साफ नहीं होता है और बार-बार टॉयलेट जाने की इच्छा महसूस होती है। ऐसे में लोग इस कब्ज के कारण काफी परेशान होते हैं। आमतौर पर हम देखते हैं कि लोग ऐसे में कब्ज से छुटकारा पाने के लिए आयुर्वेदिक चूर्ण या अन्य कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कब्ज से राहत नहीं मिलती है। ऐसे में लोग इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर कब्ज से छुटकारा कैसे पाएं। आपको बता दें कि कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे कब्ज की छुट्टी करने के लिए रामबाण साबित हो सकते हैं। हेल्थ इन्फ्लूएंसर और आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. चैतली राठौड़ ने सोशल मीडिया पर कब्ज से राहत के लिए कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे शेयर किए हैं, इस लेख में हम आपको इनके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

कब्ज दूर करने में मदद करें ये आयुर्वेदिक नुस्खे - Ayurvedic Remedies To Cure Constipation In Hindi

डॉ. चैतली की मानें तो बहुत सारे मरीज गैस्ट्रिक समस्याएं और कब्ज होने पर चूर्ण आदि का सेवन सेवन करते हैं, लेकिन लंबे समय तक इनका सेवन नुकसानदेह हो सकता है। इनसे शरीर में वात दोष बढ़ता है। अगर किसी व्यक्ति को क्रोनिक कब्ज की समस्या है, तो उन्हें सबसे पहले अपने पाचन को सही करने की आवश्यकता है। ऐसे में आप पाचन ठीक और कम करने के लिए इन आसान टिप्स को फॉलो कर सकते हैं...

गर्म पानी पिएं

सुबह अपने दिन की शुरुआत गर्म पानी के साथ करें। साथ ही रात को सोने से पहले भी एक गिलास गुनगुना पानी पीकर सोएं। सुबह सबसे पहले गर्म पानी पीने से आपकी आंतों को आराम मिलता और कब्ज की समस्या दूर होती है। अगर कोई व्यक्ति कब्ज से परेशान है, तो उसे नियमित ऐसा करना चाहिए।

काली किशमिश भिगोकर रखें

आयुर्वेद के अनुसार कब्ज के लिए यह सबसे अच्छा फल है। मुनक्का सबसे अच्छा प्राकृतिक रेचक है, जो पुरानी कब्ज को दूर करने के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। रात में 5-6 काली किशमिश या मुनक्का पानी में भिगोकर रखें और सुबह खाली पेट इनका सेवन करें।

कार्डियो व्यायाम करें

कार्डियो व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। आप स्विमिंग, जॉगिंग, पैदल चलना कोई भी कार्डियो व्यायाम कर सकते हैं। यह कब्ज के लिए सबसे अच्छी तरह से काम करता है।

आयुर्वेदिक उपचार लें

यदि आप या आपके परिवार का कोई सदस्य पुरानी कब्ज, आईबीएस, गैस्ट्रिक समस्याएं, हाइपरएसिडिटी जैसी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं से पीड़ित है। तो ऐसे में आयुर्वेदिक उपचार लेना सबसे अच्छा विकल्प है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited