यूरिक एसिड को नसों से खींच निकाल फेंकेंगे ये आयुर्वेदिक नुस्खे, घुटनों की किटकिट और दर्द से देंगे जल्द राहत
Ayurveda Uric Acid Remedies In Hindi:यूरिक एसिड से राहत पाना मुश्किल नहीं है, आयुर्वेद में कुछ सरल नुस्खों की मदद से इसे कंट्रोल में लाया जा सकता है। ऐसे कई आयुर्वेदिक नुस्खे हैं जो बहुत कारगर साबित हो सकते हैं। अगर आपको भी यूरिक एसिड बढ़ने की वजह से जोड़ों में तकलीफ रहती है, तो आज हम आपके लिए इससे छुटकारा पाने के कुछ देसी नुस्खे लाए हैं।

Ayurveda Uric Acid Remedies In Hindi
Ayurveda Uric Acid Remedies In Hindi: आजकल लोगों की दिनचर्या में भागदौड़ तो बहुत है, लेकिन खुद की सेहत पर ध्यान देना कम हो गया है। खासकर जब बात यूरिक एसिड की हो, तो लोग अक्सर इसे नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन जब घुटनों में दर्द शुरू होता है, सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल हो जाता है या हर वक्त जोड़ों में किटकिट महसूस होती है, तब समझ आता है कि यह छोटी सी चीज कितनी बड़ी समस्या बन सकती है। यूरिक एसिड का बढ़ना हमारे खानपान और लाइफस्टाइल से जुड़ा है, लेकिन अच्छी बात ये है कि आयुर्वेद में इसके लिए कई असरदार उपाय मौजूद हैं। आइए जानते हैं वो आसान और घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खे जो यूरिक एसिड को जड़ से खत्म कर सकते हैं।
यूरिक एसिड कम करने के लिए आयुर्वेदिक उपाय - Ayurveda Way To Reduce Uric Acid In Hindi
गिलोय
गिलोय को आयुर्वेद में ‘अमृता’ भी कहा जाता है, और वाकई में ये किसी अमृत से कम नहीं है। गिलोय शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और खून को शुद्ध करता है। इसका नियमित सेवन यूरिक एसिड को नियंत्रित करता है और घुटनों की सूजन व दर्द में राहत देता है। आप सुबह खाली पेट गिलोय का रस या उसका काढ़ा पी सकते हैं।
त्रिफला
त्रिफला एक ऐसा मिश्रण है जो तीन फलों-आंवला, हरीतकी और बिभीतकी से बनता है। ये शरीर को अंदर से साफ करता है, जिससे यूरिक एसिड जैसी अशुद्धियाँ बाहर निकल जाती हैं। अगर आप रोज सुबह या रात को सोने से पहले एक चम्मच त्रिफला पाउडर गुनगुने पानी के साथ लें, तो आपके शरीर को बहुत राहत मिलेगी।
मेथी दाना
मेथी सिर्फ रसोई में मसाले के तौर पर नहीं, बल्कि औषधि के रूप में भी कमाल की है। रातभर भिगोए हुए मेथी दानों को सुबह चबा-चबाकर खाने से जोड़ों का दर्द कम होता है और यूरिक एसिड भी घटता है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करते हैं।
हल्दी वाला दूध
हल्दी को आयुर्वेद में 'प्राकृतिक एंटीबायोटिक' माना गया है। रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से शरीर की सूजन कम होती है और यूरिक एसिड का असर भी धीरे-धीरे घटता है। यह एक बेहद आसान लेकिन बेहद असरदार नुस्खा है।
गुग्गुल
गुग्गुल एक पुरानी और भरोसेमंद आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जो खासतौर पर जोड़ों की सूजन, दर्द और यूरिक एसिड से जुड़ी समस्याओं में मदद करती है। यह नर्वस सिस्टम को मजबूत करती है और जोड़ों के चारों ओर जमा हुए यूरिक एसिड को बाहर निकालती है। आप इसे आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह से कैप्सूल या चूर्ण के रूप में ले सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

Health Quiz: किस विटामिन की कमी से उड़ जाती है चेहरे की रौनक, बनती है कील-मुंहासे और धाग-धब्बों की वजह, जानिए

आयुर्वेद के अनुसार गर्मी में ऐसे खाएं रसीला आम, चेहरे पर नहीं होंगे कील-मुंहासे, नहीं बढ़ेगा शुगर-मोटापा

भारत में इन्फ्लेमेटरी बाउल डिजीज से जूझ रहे 15 लाख से ज्यादा लोग, जानिए क्या होते हैं IBD के लक्षण, कारण और इलाज

इस खतरनाक कैंसर से जूझ रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Joe Biden, हड्डियों तक फैल चुकी बीमारी, जानिए इसके लक्षण

वजन घटाने का बेस्ट तरीका माना जा रहा है 12-3-30 तरीके से चलना, जानें कितनी स्पीड में चलने से होता है वेट लॉस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited