फेफड़ों से कफ कैसे निकाले? जमे हुए बलगम को खींचकर बाहर निकाल देंगे ये 4 आयुर्वेदिक नुस्खे, दूर होगी सांस लेने में तकलीफ की समस्या
Ayurvedic Remedies To Remove Cough From Lungs: इन आयुर्वेदिक नुस्खों की मदद से आप आसानी से फेफड़ों में जमा बलगम को ढीला करके बाहर निकाल सकते हैं? ये आयुर्वेदिक नुस्खे फेफड़ों की प्राकृतिक रूप से सफाई करते हैं। ये फेफड़ों को स्वस्थ रखने और सांस संबंधी समस्याओं में सुधार करने में भी मदद कर सकते हैं।
Ayurvedic Remedies To Remove Cough From Lungs
फेफड़ों में जमा बलगम को बाहर निकालने के लिए आयुर्वेदिक उपाय- Ayurvedic Tips To Remove Cough From Lungs In Hindi
हल्दी की चाय
हल्दी में करक्यूमिन नामक एक्टिव कंपाउंड होता है, जिसमें शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह फेफड़ों की सूजन कम करने और उनकी कार्यक्षमता में सुधार करने में मदद करती है। यह फेफड़ों में जमा बलगम को ढीला करने और बाहर निकालने में बहुत प्रभावी है।
शहद और लौंग
शहद के साथ 2-3 लौंग की कलियां चबाने से बलगम को ढीला करने में बहुत मदद मिल सकती है। हल्दी की तरह शहद और लौंग भी फेफड़ों की कार्यक्षमता में सुधार करते हैं और उन्हें हेल्दी रखते हैं। यह अस्थमा के लक्षणों को कम करने में बहुत प्रभावी हैं। साथ ही फेफड़ों के इन्फेक्शन के उपचार में भी मदद करते हैं। ये बलगम को बाहर निकालने के लिए रामबाण उपाय हैं।
सीने पर सरसों तेल से मसाज
छाती की सरसों के तेल से मालिश करना बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। सरसों के तेल में लहसुन और अजवाइन को पकाकर , इस तेल से मालिश करने से और भी अधिक लाभ मिलेगा। यह फेफड़ों को गर्माहट प्रदान करने और बलगम को ढीला करने में मदद करेगा। यह आपकी खुलकर सांस लेने में भी मदद करता है।
तुलसी और अदरक की चाय
ये दोनों ही जड़ी-बूटियां एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इन्फेमेटरी गुणों से भरपूर होती हैं। यह फेफड़ों को डिटॉक्स करने में मदद करती हैं और उनकी कार्यक्षमता बढ़ाती हैं। ये बलगम को बाहर निकालती हैं और खांसी से भी राहत प्रदान करती हैं। इनकी दिन में 2-3 बार चाय बनाकर पीने से सांस से जुड़ी समस्याओं में भी राहत मिलती है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
बर्गर के साथ कोल्ड ड्रिंक पीने का है शौक तो हो जाएं सावधान, एक बार की मील 10 मिनट तक कम करती है जिंदगी
सर्दियों में इन गलतियों से बढ़ सकता है मोटापा, शरीर बन जाएगा बीमारियों का घर, आज से ही गांठ बांध लें ये बात
सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है कान का दर्द, महसूस होने लगता है बहरापन, डॉक्टर ने बताई हैरान कर देने वाली वजह
मोटापे को तेजी से छांट देती है ये हरी सब्जी, झूलते हुए पेट को कर देगी टाइट, महीने भर में फ्लैट हो जाएगी बैली
जानलेवा हो सकता है महिलाओं में होने वाला ये कैंसर, शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited