Delhi NCR Pollution: प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों से राहत दिलाएंगी तुलसी की पत्‍तियां, आज ही अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय

Ayurvedic Tips to combat Pollution: दिल्ली एनसीआर प्रदूषण के कारण सांस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। दिल्ली के कई हि्स्सों में एक्यूआई लेवल खतरनाक स्थिति में बना हुआ है। प्रदूषण से बचने के लिए मास्क लगाना जरूरी है। साथ ही कुछ आयुर्वेदिक उपायों के जरिए भी आप प्रदूषण से बच सकते हैं।

Delhi Pollution, Ayurved Tips

Delhi Pollution, Ayurved Tips

मुख्य बातें
  • दिल्ली एनसीआर में खतरनाक स्तर पर है प्रदूषण
  • प्रदूषण के कारणसांस के मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा
  • प्रदूषण से बचने के लिए अपना सकते हैं आयुर्वेदिक उपाय

Ayurved tips to combat Delhi NCR Pollution: दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण खतरनाक स्तर को भी पार कर गया है। शनिवार को दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई (Delhi AQI)381 रहा। नोएडा (Noida AQI) में 357 और गुरुग्राम 357 रहा है। दिल्ली के अस्पतालों में प्रदूषण के कारण सांस में तकलीफ के मरीज, दिल और आंखों के मरीज की तदाद भी लगातार बढ़ रही है। दिल्ली एनसीआर के इस प्रदूषण से बचने के लिए आप कुछ आयुर्वेदिक टिप्स अपना सकते हैं। खासकर तुलसी की पत्तियां काफी कारगर साबित हो सकती है।

प्रदूषण से होने वाली सभी बीमारियों से बचने के लिए तुलसी काफी फादेमंद होती है। आप रोजाना एक ग्लास पानी में तुलसी के कुछ पत्तों डांलें। इसके साथ अदरक के छोटे टुकड़े, गुड़ और कालीमिर्च को उबाल लें। उबलने के बाद जब ये एक चौथाई रह जाए तो इसे छानकर पी लें। इससे प्रदूषण के कारण हुई फेफड़े और सांस संबंधित बीमारियां ठीक हो जाती है। तुलसी में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। साथ ही ये प्रदूषण के कारण त्वचा पर पड़ने वाले बुरे असर से भी बचाता है।

घी का करें इस्तेमाल

प्रदूषण में घी काफी कारगर साबित हो सकता है। रोजाना हर सुबह और रात सोते समय गाय के घी की दो बूंदों को नाक के नथुने में डाल दें। ये एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण से भी भरपूर होता है। घी प्रदूषण में मौजूद लेड, मरकरी जैसे धातुओं से लड़ने में मददगार होता है। साथ ही इनके विषाक्त प्रभाव को भी कम करता है। घी शरीर को डिटॉक्स करता है और लीवर, किडनी और हड्डियों में विषाक्त पदार्थ जमा नहीं होने देता है। घी में ओमेगा 3 होता है जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मददगार होता है।

प्रदूषण से बचने के लिए गुड़ काफी साहयक होता है। इसमें भरपूर मात्रा में आयरन होता है। आयन शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल देते है। वहीं, ब्लड में ऑक्सीजन के लेवल को भी बढ़ाता है। जिन लोगों को सांस लेने में तकलीफ है वह शहद का सेवन कर सकते हैं। शहद बलगम को साफ करने में मदद करता है।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited