Baby Acne: एक्ने और स्कैल्प पपड़ी जैसे इंफेक्शन से ऐसे करें बच्चों का बचाव, समय पर इलाज है जरूरी

Baby Acne: बच्चों में अक्सर एक्नों और सिर पर जमी पपड़ी की समस्या देखने को मिलती है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए साफ-सफाई का खास ख्याल रखना होता है। इसके अलावा जरूरी हो तो चिकित्सक की सलाह भी लें।

मुख्य बातें
  • बच्चों के चेहरे पर हो जाते हैं सफेद और लाल दाने
  • एक्ने को दूर करने के लिए करें एंटी एक्ने क्रीम का उपयोग
  • सिर पर जमी पपड़ी को माइल्ड शैंपू से करें दूर
Baby Acne: पिंपल्स और एक्ने की समस्या से आप सभी वाकिफ होंगे। सभी जानते हैं कि एक्ने और पिंपल्स की समस्या टीनएज में अधिक होती है, जिसके लिए टीनएजर्स तमाम तरह के उपाय भी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चों को भी एक्ने की समस्या हो सकती है। जी हां, स्किन एलर्जी, गलत खान-पान और फंगल इंफेक्शन की वजह से बच्चों के चेहरे पर एक्ने निकल जाते हैं। यदि सही समय पर इनके लक्षणों की पहचान कर ली जाए, तो इन्हें कुछ ही समय में ठीक किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं बेबी एक्नों के लक्षणों और इनके इलाज के बारे में-
संबंधित खबरें
बेबी एक्ने के लक्षण: बेबी एक्ने अस्थायी तौर पर चेहरे पर निकलने वाले वो दाने हैं, जो लाल या सफेद रंगे के होते हैं। ये दाने बच्चों के चेहरे पर कई बार मां का दूध पीने से भी निकलते हैं। ये दाने पूरे चेहरे पर भी हो सकते हैं। इन एक्नों से चेहरे पर पतली पपड़ी भी जमने की समस्या देखने को मिलती है।
संबंधित खबरें
एक्ने का इलाज: वैसे तो कई बार ये बेबी एक्ने खुद-ब-खुद ही ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ मामलों में डॉक्टर की सलाह लेनी जरूरी होती है। इसके लिए आप डॉक्टर की सलाह से एक्ने पर क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे बहुत जल्द एक्ने से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। इसके अलावा ध्यान रखें कि बच्चों को हमेशा साफ-सुथरा रखें।
संबंधित खबरें
End Of Feed