हरियाणा की ये खास रोटी खाकर सर्दियों में भी रहेंगे एकदम फिट, खुद शिल्पा-अनुष्का से जान लें फायदे
Bajra Roti Benefits in Hindi (बाजरे की रोटी के फायदे): सर्दियों में शरीर को हेल्दी रखने के लिए अच्छी सब्जी-रोटी वाली डाइट लेना बहुत जरूरी हो सकता है। ऐसे में पतले और फिट रहने के लिए हरियाणा की स्पेशल बाजरा रोटी आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है। यहां देखें वेट लॉस से लेकर सर्दियों में एक्टिव रहने के लिए बाजरे की रोटी खाने के फायदे।
Bajra roti benefits in winter haryana roti bajra ke fayde for weight loss roti shilpa shetty fitness diet
Bajra Roti Benefits in Hindi (बाजरे की रोटी के फायदे): सर्दियों का मौसम आ चुका है, ऐसे मे वजन बढ़ने से लेकर दिन भर सुस्ती आना बहुत ही आम होता है। ऐसे में अगर आप भी विंटर्स में कुछ अच्छा खाकर अपनी सेहत सुधारना चाहते हैं। तो हरियाणा की खास बाजरे की रोटी खाना एकदम ही बेस्ट हो सकता है। बता दें कि बाजरे की रोटी खाने से आपके शरीर को भरपूर रूप से सोडियम, प्रोटीन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट प्राप्त होता है। इसके अलावा यह शरीर की कई समस्याओं को दूर कर सकता है। अगर आप सर्दियों में अपनी इम्यून पावर बूस्ट करना चाहते हैं और वेट लॉस करना चाहते हैं तो रोजाना बाजरे की रोटी का सेवन करें। आइए जानते हैं सर्दियों में बाजरे की रोटी खाने के क्या हैं फायदे?
बाजरा खाने के फायदे, Bajra Roti khane ke fayde for weight loss
सर्दियों के सीजन में ज्यादातर ऐसी ही चीजों का सेवन करना चाहिए, जिससे शरीर अंदर से गर्म हो। ऐसे में अक्सर ही बाजरे की रोटी खाने की भी सलाह दी जाती है। बाजरा कई तरह के पोषक तत्वों जैसे- आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, प्रोटीन इत्यादि से भरपूर होता है, जिससे आपका शरीर गर्म भी रहता है। साथ ही शरीर की कई परेशानियां भी दूर रहती हैं। देखें बाजरा खाने के फायदे क्या हैं -
पाचन दुरुस्त करता है
सर्दियों में बाजरे की रोटी खाने से आपकी पाचन शक्ति एकदम ही दुरुस्त होती है। बाजरे में फाइबर भरपूर मात्रा में मौजूद होता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है। ऐसे में अगर आप पाचन को दुरुस्त करना चाहते हैं तो अपने आहार में बाजरे की रोटी जरूर शामिल करें। इससे आपको पेट में दर्द, गैस, अपच जैसी परेशानी दूर हो सकती है।
आयरन की कमी करे दूर करता है
बाजरे में आयरन भी बहुत अच्छी मात्रा में पाया जाता है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को किन्हीं कारणों से एनीमिया की शिकायत है तो आप बाजरे की बनी रोटी को आहार में शामिल कर सकते हैं। बाजरा खाने से शरीर में खून की कमी को कुछ ही दिनों में दूर किया जा सकता है। खासतौर पर प्रेग्नेंसी के दौरान बाजरे की रोटी काफी हेल्दी हो सकती है।
वेट लॉस में सहायक
सर्दियों में खानपान काफी ज्यादा बढ़ने की वजह से शरीर का वजन भी काफी ज्यादा बढ़ने लगता है। ऐसे में बाजरा आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। सर्दियों में बाजरा की रोटी खाने से आपका वजन काफी कम हो सकता है। साथ ही यह डायबिटीज को भी कंट्रोल कर सकता है।
इम्यूनिटी बूस्ट करता है
सर्दियों के मौसम में इम्यूनिटी काफी ज्यादा कमजोर होने लगती है। ऐसे में अपनी कमजोर इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए आप बाजरे से तैयार रोटी का सेवन कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी इम्यूनिटी को हेल्दी और बेहतरीन ढंग से बढ़ाने में मदद करता है।
बेशक ही इन फायदों को जानने के बाद आपको जरूर से ही सर्दियों के मौसम में किसी हेल्दी पत्तेदार सब्जी के साथ बाजरे की रोटी का सेवन करना ही चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
गैस और कब्ज नहीं लेने दे रही चैन तो अपनाएं आचार्य बालकृष्ण का बताया ये नुस्खा, डाइजेशन बन जाएगा मशीन जैसा तेज
जवानी में आंखों को बूढ़ा कर देती है इस विटामिन की कमी, जानें कौन सी चीजें खाने से होगी जल्द पूर्ति
गुनगुने पानी में नींबू पानी के साख घोलकर पी जाएं ये 2 चीज, झूलते हुए पेट को महीने भर में अंदर धंसा देगी ये देसी ड्रिंक
रोज सुबह अंकुरित कर खाएं ये 3 चीज, महंगी डाइट और हैवी एक्सरसाइज के बिना भी हो जाएगा वेट लॉस
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited