Bajra Roti: सर्दियों में रोजाना खाएं बाजरे की रोटी, ठंड से मिलेगी राहत
Bajre Ki Roti : सर्दियों में बाजरे की रोटी खाने से आपके शरीर को भरपूर रूप से सोडियम, प्रोटीन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट प्राप्त होता है। इसके अलावा यह शरीर की कई समस्याओं को दूर कर सकता है। अगर आप सर्दियों में अपनी इम्यून पावर बूस्ट करना चाहते हैं तो रोजाना बाजरे की रोटी का सेवन करें। आइए जानते हैं सर्दियों में बाजरे की रोटी खाने के क्या हैं फायदे?
सर्दियों में बाजरे की रोटी खाने के फायदे
मुख्य बातें
- बाजरे की रोटी खाने से सर्दियों में इम्यूनिटी होगी बूस्ट
- सर्दियों में बाजरे की रोटी खाने से पाचन होगा दुरुस्त
- सर्दियों में आयरन की कमी दूर कर सकता है बाजरे की रोटी
Bajre Ki Roti : सर्दियों में बढ़ती ठंड से बचने के लिए शरीर को अंदरुनी रूप से गर्म करना बहुत ही जरूरी है। शरीर को अंदर से गर्म करने के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज के साथ-साथ खानपान में भी बदलाव की जरूरत होती है। इस सीजन में हमें ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए, जिससे हमारा शरीर अंदर से गर्म हो। ऐसे खाने की चीजों में बाजरे की रोटी भी शामिल है। बाजरा कई तरह के पोषक तत्वों जैसे- आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, प्रोटीन इत्यादि से भरपूर होता है, जिससे आपका शरीर गर्म भी रहता है। साथ ही शरीर की कई परेशानियां भी दूर रहती हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में बाजरे की रोटी खाने के क्या हैं लाभ?संबंधित खबरें
सर्दियों में बाजरे की रोटी खाने के फायदे
सर्दियों में बाजरे की रोटी खाने से आपके शरीर को भरपूर रूप से सोडियम, प्रोटीन, फाइबर और कार्बोहाइट्रेड प्राप्त होता है। ऐसे में यह आपके शरीर की कई समस्याओं को दूर रख सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में-संबंधित खबरें
पाचन होगा दुरुस्त
सर्दियों में बाजरे की रोटी खाने से आपका पाचन दुरुस्त होता है। दरअसल, बाजरे में फाइबर की अधिकता होती है, जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में आपकी मदद कर सकता है। अगर आप पाचन को दुरुस्त करना चाहते हैं तो अपने आहार में बाजरे की रोटी जरूर शामिल करें। इससे आपको पेट में दर्द, गैस, अपच जैसी परेशानी दूर हो सकती है। संबंधित खबरें
आयरन की कमी करे दूर
बाजरे में आयरन भरपूर रूप से होता है। अगर किसी कारण से एनीमिया की शिकायत है तो आप इससे बनी रोटी को अपने आहार में शामिल करें। यह आपके शरीर में खून की कमी को कुछ ही दिनों में दूर कर सकता है। खासतौर पर प्रेग्नेंसी के दौरान बाजरे की रोटी काफी हेल्दी हो सकती है।संबंधित खबरें
वजन करे कम
सर्दियों में खानपान काफी ज्यादा बढ़ने की वजह से शरीर का वजन भी काफी ज्यादा बढ़ने लगता है। ऐसे में बाजरा आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। सर्दियों में बाजरा की रोटी खाने से आपका वजन काफी कम हो सकता है। साथ ही यह डायबिटीज को भी कंट्रोल कर सकता है। संबंधित खबरें
इम्यूनिटी बूस्ट
सर्दियों में इम्यूनिटी काफी ज्यादा कमजोर होने लगती है। अपनी कमजोर इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए आप बाजरे से तैयार रोटी का सेवन कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट कर सकता है।संबंधित खबरें
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited