शादी के 10 साल बाद Premature Delivery से मां बनी बालिका वधु फेम Neha Marda, देखें एसे जन्म का कारण और बेबी पर इसके असर

Causes of Premature Delivery (प्रीमैच्योर डिलीवरी के कारण क्या हैं): मां बनने का एहसास हर महिला के लिए बहुत खास होता है, लेकिन इन दिनों कई कारणों से औरतों को गर्भवती होने और गर्भ धारण के बाद हेल्दी बच्चे को जन्म देने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जाने आखिर प्रीमैच्योर डिलीवरी के पीछे क्या कारण होते हैं और इससे बेबी पर कैसा असर होता है।

Neha marda gives birth to premature baby girl see what causes premature delivery and its side effect on baby

What causes Premature Delivery: बच्चा प्लान करने से लेकर डिलीवरी तक का पूरा प्रेगनेंसी पीरियड (Pregnancy Period) हर पेरेंट के लिए बहुत खास होता है। हालांकि इन दिनों खराब लाइफस्टाइल, दूषित वातावरण, बढ़ती उम्र, बुरी आदतों की वजहों से कपल्स को गर्भ धारण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। न केवल गर्भ धारण (Infertility) करने में बल्कि कंसीव करने के बाद हेल्दी बेबी को जन्म देने में भी कई सारी मुश्किलों की शिकायतें लगातार सामने आ रही है। ऐसी ही एक आम हो गई समस्या है प्रीमैच्योर डिलीवरी (Premature delivery) की, जिसमें ड्यू डेट से पहले ही बच्चे का जन्म हो जाता है। और पोषण की कमी होने पर (Causes of Premature delivery) बच्चे का शरीर और दिमाग सही ढंग से विकसित नहीं हो पाता है।

संबंधित खबरें

Pregnancy Complications

संबंधित खबरें

हाल ही में बालिका वधु फेम 37 साल की एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) ने भी एक प्रीमैच्योर बेबी गर्ल को जन्म दिया है। नेहा और उनके पति आयुष्मान के घर शादी के दस साल बाद नन्ही परी का आगमन हुआ। नेहा की प्रीमैच्योर बेबी को जन्म के लगभग 3 हफ्तों तक अस्पताल में रखना पड़ा था, ताकि उसे जरूरत अनुसार प्रोटीन और उपयुक्त ट्रीटमेंट (Complications of preterm delivery) प्रदान किया जा सके। प्रीमैच्योर डिलीवरी के केसेस इन दिनों बहुत आम है, इसलिए गर्भावस्था में प्रेगनेंट महिलाओं का सही ढंग से ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक होता है। ध्यान न रखने पर मां और बच्चे दोनों की सेहत पर खराब असर हो सकता है। प्रीमैच्योर डिलीवरी के पीछे कारण (Effects of premature birth on baby) कोई भी इससे बच्चे की सेहत कई तरह के बुरे असर होते हैं, यहां देखें ऐसा जन्म होने का कारण क्या है और इससे बेबी की सेहत कैसी रहती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed