Weight Loss Balloon : हर जतन पर भी नहीं घट रहा वजन तो आजमाएं ये वेट लॉस बैलून, जानें कितने रुपये में आएगा और कैसे करेगा काम

Balloon Capsule For Weight Loss In Hindi: वेट लॉस के लिए आजकल बैलून कैप्सूल काफी ट्रेंड में है। इसकी मदद से तेजी शरीर की चर्बी कम किया जा सकता है। इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। वेट लॉस बैलून मोटापा कम करने में कैसे मदद करता है, इसकी कीमत क्या है, आज के इस लेख में हम आपको इस वेट लॉस ट्रेंड से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी देंगे।

Balloon Capsule For Weight Loss In Hindi

Balloon Capsule For Weight Loss In Hindi: शरीर का वजन कंट्रोल रखना आज के समय में लोगों के लिए एक चुनौती बन गया है। दुनियाभर में मोटापे की समस्या लोगों में तेजी से बढ़ रही है। लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं, मोटापा अपने साथ कई अन्य बीमारियां भी लेकर आता है। शरीर की चर्बी बढ़ने की वजह से डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, थायराइड, हार्मोनल असंतुलन, हृदय रोग और यहां तक कि कैंसर जैसे गंभीर रोगों का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में लोग इससे छुटकारा पाने के लिए नए-नए तरीके ढूंढने में लगे रहते हैं। वजन कम करने के लिए लोग डाइटिंग, एक्सरसाइज, महंगे-महंगे सप्लीमेंट्स और घरेलू नुस्खों तक सब कुछ ट्राई करते हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोगों को वजन कम करने में सफलता नहीं मिल पाती है। हालांकि, आमतौर पर स्वस्थ जीवनशैली और डाइट को फॉलो करके आसानी से वजन कम किया जा सकता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए इन्हें फॉलो करना मुमकिन नहीं हो पाता है।

ऐसे लोगों को वजन घटाने के लिए मेडिकल सहायता की आवश्यकता पड़ती है। वैज्ञानिक और डॉक्टरों ने कुछ मोटापे से परेशान लोगों के लिए भी कई तकनीक और उपकरणों का विकास किया है, जिसकी मदद से शरीर की चर्बी को आसानी से कम किया जा सके। इनमें कुछ दवाएं और एंडोस्कोपिक प्रक्रियाएं शामिल हैं। आजकल लोगों में वेट लॉस के लिए एक नई तकनीक को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है, इसका इंट्रागैस्ट्रिक बैलून प्लेसमेंट। इस तकनीक में एक बैलून कैप्सूल पेट में डाला जाता है, जो व्यक्ति की वेट लॉस में मदद करता है। बैलून कैप्सूल क्या होता है, ये कैसे काम करता है और इसकी मदद से मोटापा कम करने में कैसे मदद मिलती है, इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए आगे पढ़ें..

इंट्रागैस्ट्रिक बैलून प्लेसमेंट या बैलून कैप्सूल क्या है? - What Is Balloon Capsule In Hindi

सबसे पहली बात तो आपको यह बता दें कि यह कोई वेट लॉस सप्लीमेंट या दवाई नहीं है। आमतौर पर लोग इसे दवाई समझते हैं, जिसे पानी के साथ निगला जा सकता है और वजन कम किया जा सकता है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। जॉन हॉपकिंस मेडिसिन के अनुसार, गैस्ट्रिक बैलून या बैलून कैप्सूल सिलिकॉन रबर से बना एक नरम, चिकना, टिकाऊ गुब्बारा होता है। इसका उपयोग पेट की क्षमता या जगह को कम करने के लिए किया जाता है, जिससे कि आपको पहले से पेट भरा महसूस हो सके। इस कैप्सूल पेट में रखने के लिए डिजाइन किया गया है। डॉक्टर एंडोस्कोपी के जरिए फूले हुए गुब्बारे को मुंह के माध्यम में डालते हैं। गुब्बारे को फुलाने के लिए इसके भीतर नमक का पानी भरा जाता है।

End Of Feed