Bathua Benefits: यूरिक एसिड रोगियों के लिए दवा है बथुआ, जानें खाने के अन्य फायदे

Bathua Benefits: बथुआ का सेवन करने से आपके शरीर को कई लाभ हो सकते हैं। मुख्य रूप से यह आपके ब्लड में बढ़ते यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में प्रभावी होता है। आइए जानते हैं इसके फायदे और खाने का क्या है तरीका?

bathua leaves

यूरिक एसिड कंट्रोल करे बथुआ की पत्तियां

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • सर्दियों में बथुआ खाने के होते हैं काफी फायदे
  • यूरिक एसिड वाले लोगों को जरूर खाना चाहिए बथुआ
  • पेट से जुड़ी समस्याओं में बथुआ है कारगर

Bathua Benefits: बथुआ का नाम सुनते ही अगर आपका नाक सिकुड़ गया है, तो थोड़ा इसके फायदों को जरूर जान लें। अक्सर हम में से कई लोग किसी भी तरह का साग का नाम सुनते ही नाक सिकुड़ लेते हैं, लेकिन साग स्वास्थ्य के लिए कई तरह से हेल्दी होती हैं। खासतौर पर बथुआ का साग आपकी कई परेशानियों का हल है। अगर आप यूरिक एसिड की समस्या से परेशान हैं तो बथुआ का साग आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। यूरिक एसिड के रोगी इसे कई तरह से अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं बथुआ का साग खाने से सेहत को क्या होता है?

यूरिक एसिड ही नहीं इन समस्याओं को भी करता है दूर

ब्लड में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने पर आप बथुआ का साग खा सकते हैं। यह कई तरह से हेल्दी होती है। इसके अलावा आपकी कई परेशानियों को दूर करने में बथुआ का साग फायदेमंद हो सकता है। जैसे-

  • बथुआ आपकी स्किन एलर्जी को कम करने में प्रभावी है।
  • बथुआ खाने से आपका खून साफ हो सकता है।
  • इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए बथुआ का सेवन किया जा सकता है।
  • पेट से जुड़ी परेशानियों को कम करने के लिए आप बथुआ का सेवन नियमित रूप से कर सकते हैँ।
  • पीलिया से ग्रसित मरीजों को रोजाना बथुआ खिलाने से काफी लाभ मिलेगा।
  • दांतों की परेशानी होने पर बथुआ साग का सेवन करें।
  • हड्डियों की मजबूती के लिए आप रोजाना बथुआ का सेवन कर सकते हैं।
  • सर्दियों में होने वाली परेशानियां जैसे- सर्दी जुकाम, खांसी इत्यादि को कम करने के लिए बथुआ खाएं
Nachni Roti: सेहत के लिए 'बूस्टर डोज' है नाचनी की रोटी, जानिए किन बीमारियों से आपको दिलाती है छुटकारा

यूरिक एसिड में कैसे करें बथुआ का सेवन?

बथुआ साग का सेवन आप यूरिक एसिड की परेशानी में जूस के रूप में कर सकते हैं। इसके लिए आप 1 कटोरी बथुआ लें। इसे थोड़ा उबाल लें। इसके बाद इसे मिक्सर में ग्राइंड कर लें। अब इसमें थोड़ा सा नमक और काली मिर्च डालकर पिएं। स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी यह जबरदस्त हो सकता है। इसके अलावा आप कई अन्य तरीकों से जैसे- बथुआ का साग, बथुए का पराठा, बथुए का सूप इत्यादि का भी सेवन कर सकते हैं। इससे आपके समग्र स्वास्थ्य को लाभ पहुंच सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited