बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री को खिलाई ये देसी चीज, जानें क्या हैं इसके सेहत को मिलने वाले फायदे
Health benefits of Dahi Chini: संसद में बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति अपने वित्त मंत्री को दही चीनी खिलाकर भेजते हैं। लेकिन क्या आप इस पुरातन भारतीय परंपरा के फायदे के बारे में जानते हैं। आज हम आपको दही चीनी खाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

dahi chini khane ke fayde
1 फरवरी को साल 2025 का बजट देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा संसद में पेश किया गया। लेकिन उससे पहले एक प्राचीन भारतीय परंपरा को देश की राष्ट्रपति ने निभाया। जिसमें राष्ट्रपति ने अपनी वित्त मंत्री को बजट पेश करने से पहले दही-चीनी खिलाया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वित्त मंत्री बनने के बाद निर्मला सीतारमण का ये 8वां बजट था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी काम की शुरुआत करने से पहले दही-चीनी का सेवन करना करना कितनी पुरानी परंपरा है? आज हम आपको इस प्राचीन परंपरा से जुड़े हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
दही चीनी खाने के सेहत को फायदे - Health benefits of Eating Dahi Chini In Hindi
1. डाइजेशन दुरुस्त
दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स आपके पाचन को दुरुस्त करने का काम करते हैं। वहीं चीनी में मौजूद ग्लूकोज की मात्रा आपके पेट में मौजूद एसिड को बैलेंस करने का काम करते हैं। यदि आपको पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे- गैस, एसिडिटी, कब्ज और अपच की समस्या रहती है, तो आपको दही-चीनी का सेवन करना चाहिए।
2. एनर्जी का खजाना
दही और चीनी का ये हेल्दी कॉम्बिनेशन आपके शरीर को तुरंत एनर्जी देने वाला होता है। वहीं जब आपको काफी देर तक किसी काम को करना है, तो दही चीनी का सेवन करना काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि ये आपको काफी देर तक ऊर्जा से भरा हुआ रखता है।
3. शांति और एकाग्रता बढ़ाए
दही और चीनी का सेवन किसी काम को करने से पहले करना आपकी मानसिक एकाग्रता और शांति को बढ़ाने का काम करता है। यही कारण है हमारे यहां बच्चों को एग्जाम में जाने से पहले दही-चीनी खिलाने की परंपरा काफी पुरानी रही है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

बिग बॉस 18 से निकलकर 51 साल की इस हसीना ने घटाया 14kg वजन, फॉलो कर रही हैं ये खास डाइट, पुराने मोटापे को भी देगी छांट

एक्टिव ब्रेन और चमकती स्किन के लिए जरूरी है अच्छी गट हेल्थ, Healthy रहने के लिए ऐसे रखें पेट की सेहत का ख्याल

देश में फिर बढ़ा इस जानलेवा बीमारी का खतरा, 500 से पार हुई संक्रमितों की संख्या, 6 लोगों ने गंवाई जान

गले में दर्द और खांसी की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं दादी मां के ये अचूक नुस्खे, जड़ से खत्म होगी गले की समस्या

दिल की बीमारियों से बचाई जा सकेंगी लाखों लोगों की जान, चीन के वैज्ञानिकों का दावा, तैयार कर ली ये वैक्सीन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited