धधकती गर्मी में छू भी नहीं पाएगी लू, बस रोज 1 गिलास पिएं ये पीला शरबत, हाइड्रेट के साथ बॉडी को रखेगा नैचुरली कूल
Bel Ka Sharbat Peene Ke Fayde: अगर तपती गर्मी ने अभी आपकी नाक में दम करना शुरू कर दिया है और ऐसे में आप हाइड्रेट रहने का देसी जुगाड़ ढूंढ रहे हैं, तो आपको बता दें कि एक खास पीला शरबत आपके लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। ये न सिर्फ आपकी सेहत को फायदा देगा, बल्कि गर्मी को भी आपसे दूर रखेगा। यह आपकी बॉडी को अंदर से कूल रखेगा। यहां जानें कौन सा है ये चमत्कारी जूस...

Bel Ka Sharbat Peene Ke Fayde
Bel Ka Sharbat Peene Ke Fayde: गर्मी ने अभी से अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। बाहर कदम रखते ही लगता है जैसे सूरज सिर पर आ गया हो। ऐसे में लू लगना, पसीने से बेहाल होना और शरीर का थक कर चूर हो जाना आम बात हो गई है। इससे राहत के लिए कई लोग बाजार में मौजूद आर्टिफिशियल कोल्ड्र ड्रिंक और अन्य ड्रिंक्स पीते हैं। लेकिन उनमें से ज्यादातर सिर्फ तात्कालिक राहत देते हैं और सेहत के लिए अच्छे नहीं होते। अगर आप चाहते हैं कोई ऐसा पेय जो नेचुरल भी हो, सेहतमंद भी और गर्मी से राहत भी दे तो आपको बता दें कि बेल का शरबत आपके लिए परफेक्ट है। ये पीले रंग का ठंडा-ठंडा शरबत न सिर्फ लू से बचाता है बल्कि बॉडी को ठंडक भी देता है, और सबसे अच्छी बात ये घरेलू और सस्ता उपाय है। यहां जानें गर्मियों में बेल का शरबत पीने के फायदे..
बेल का शरबत पीने से क्या फायदा होता है - Bel Ka Sharbat Peene Se Kya Fayda Hota Hai
लू को कहें अलविदा
गर्मियों में सबसे बड़ी चिंता होती है लू लगने की। धूप में निकलो और बस चक्कर, सिरदर्द, थकावट शुरू। लेकिन अगर आप रोज़ सुबह या दोपहर में एक गिलास बेल का शरबत पी लें, तो ये आपके शरीर की नैचुरल सुरक्षा बन जाता है। बेल के गूदे में ऐसी ठंडी तासीर होती है जो शरीर के तापमान को संतुलित रखती है और गर्म हवाओं का असर नहीं होने देती।
बॉडी को रखे हाइड्रेट और फ्रेश
गर्मी में पसीना तो निकलता ही है, साथ ही शरीर से पानी और जरूरी मिनरल्स भी निकल जाते हैं। बेल का शरबत इस कमी को पूरा करता है। इसमें भरपूर मात्रा में पानी, इलेक्ट्रोलाइट्स और फाइबर होता है, जो शरीर को पूरे दिन ठंडा और हाइड्रेटेड रखता है।
पेट की गर्मी करे दूर
गर्मी के मौसम में अपच, गैस और पेट दर्द की शिकायतें आम हो जाती हैं। बेल का शरबत पेट को ठंडक देता है और पाचन में भी मदद करता है। जिन लोगों को बार-बार पेट की परेशानी होती है, उनके लिए ये शरबत किसी आयुर्वेदिक टॉनिक से कम नहीं।
थकावट हटाए और दे ताजगी
गर्मी में काम करते-करते थकावट जल्दी हो जाती है, एनर्जी जैसे खत्म हो जाती है। बेल का शरबत इस थकान को दूर करता है और आपको फटाफट एनर्जी देता है। ये शरबत न सिर्फ शरीर को ठंडा रखता है, बल्कि दिनभर आपको एक्टिव और तरोताजा भी बनाए रखता है।
इम्युनिटी को बनाए मजबूत
बेल में नेचुरल विटामिन C, A और कई तरह के एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। गर्मियों में वायरल, सर्दी-खांसी या फूड इन्फेक्शन से बचने में ये काफी मददगार होता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

गठिया के मरीजों के लिए बाबा रामदेव ने बताए रामबाण नुस्खे, घुटनों की किट-किट और दर्द को कर देंगे छूमंतर

झड़ने से सफेद होने तक, बालों की इन समस्याओं का कारण बन सकता है स्ट्रेस, इग्नोर करना पड़ सकता है भारी

National Dengue Day 2025 : क्यों और कब मनाया जाता है राष्ट्रीय डेंगू दिवस? जानें इसकी थीम, लक्षण और बचाव के उपाय

पिज्जा-बर्गर जैसे जंक फूड्स के लिए क्यों ललचाता है मन, नई स्टडी में हुआ खुलासा, हो सकती है ये बड़ी वजह

एक्सपर्ट से जानें क्या है मोबाइल इस्तेमाल करने का 20-20-20 रूल? जो आंखों की सेहत का रखेगा हमेशा ख्याल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited