भगवान शिव को प्रिय बेलपत्र है अनगिनत गुणों का खजाना, खाने से दूर होंगी कई बीमारियां, मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे
Benefits Of Eating Bel Patra: बेलपत्र के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन अगर आप सोचते हैं कि इसका उपयोग सिर्फ शिवलिंग पर चढ़ाने और पूजा करने में ही किया जाता है, तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल, बेल के पत्ते का उपयोग कई बीमारियों को ठीक करने के लिए औषधीय जड़ी-बूटी के रूप में भी किया जाता है। आइए जानते हैं बेलपत्र के सेवन से होने वाले अनोखे फायदे:-
Bel Patra Benefits: बेलपत्र के पत्ते खाने से क्या लाभ मिलता है? (Image: Canva)
Health Benefits in Hindi: आज श्रावण का सोमवार है। इस दिन शंकर भगवान को बेलपत्र अर्पित किया जाता है क्योंकि बेल शंकर भगवान को अत्यंत प्रिय है। वैसे तो इसका धार्मिक महत्व बहुत है, लेकिन आयुर्वेद की दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण है । बेलपत्र कई गंभीर बीमारियों (Healthissue) के इलाज में मदद कर सकता है। बेल के फल, जड़, पत्तियां और शाखाओं का उपयोग औषधि बनाने में किया जाता है। संबंधित खबरें
बेल का उपयोग कब्ज, दस्त, मधुमेह और अन्य बीमारियों के लिए किया जाता है। बेल के पत्तों में टैनिन, फ्लेवोनोइड्स और कूमारिन्स होते हैं जो कई बीमारियों के इलाज में उपयोगी होते हैं। ये केमिकल सूजन को कम करने, अस्थमा, दस्त और हाई ब्लड शुगर जैसे बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं। आइये जानते हैं बेल पत्र सेवन के फायदे- संबंधित खबरें
जानिए बेल के 5 फायदे - Benefits Of Bel Patra
ब्लड शुगर कंट्रोल करने में सहायक- बेलपत्र शरीर में शुगर को नियंत्रित करने में फायदेमंद होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें काफी मात्रा में रेचक गुण मौजूद होते हैं। जो पर्याप्त इंसुलिन और ब्लड शुगर नियंत्रण में मदद करते हैं।संबंधित खबरें
सांस संबंधी बीमारियों के लिए फायदेमंद- बेल की पत्तियों से तेल निकाला जा सकता है। यह तेल अस्थमा, सर्दी और अन्य सांस संबंधी समस्याओं को ठीक करने में फायदेमंद माना जाता है।संबंधित खबरें
कब्ज के लिए फायदेमंद - बेल के पत्तों पर थोड़ा सा नमक और काली मिर्च डालकर चबाने से कब्ज से राहत मिलती है। इसके अलावा बेल के पत्ते आंतों से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में भी फायदेमंद होते हैं।संबंधित खबरें
दस्त को कम करता है - बेल में टैनिन होता है। इसलिए यह डायरिया, हैजा जैसी बीमारियों के इलाज में उपयोगी है। बेल का कच्चा चूर्ण प्रयोग किया जाता है। इसकी कच्ची पत्तियां भी सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं।संबंधित खबरें
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण- बेल में एंटी-फंगल और एंटी-वायरल गुण होते हैं। इसलिए इसका उपयोग शरीर में होने वाले कई तरह के इंफेक्शन के इलाज में किया जाता है। बेल पत्र में एंटी बैक्टेरियल गुण होते हैं। यह बीमारी को ठीक करने में मदद करता है।संबंधित खबरें
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN हेल्थ डेस्क author
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited