Weight loss tips: तेजी से पाना चाहते हैं कमाल का फिगर, आज से ही पीना शुरू कर दें नारियल पानी
Coconut Water for weight loss: वजन बढ़ाना जहां आसान होता है। वहीं, वजन घटाने में कई बार अनहेल्दी तरीके से वेट लॉस करते हैं। नारियल पानी ने केवल वेट लॉस में मदद करता है। इसे पीने के और भी कई फायदे हैं। जानिए नारियल पानी से कैसे होता है वेट लॉस।
Coconut Water
- नारियल पानी में भरपूर होते हैं मिनरल्स और इंजाइम्स
- दिन में कभी भी पीया जा सकता है नारियल पानी।
- नारियल पानी में फैट की मात्रा न के बराबर होती है।
Coconut water for weight loss: वेट लॉस के लिए कई एक्सरसाइज और डाइट प्लान फॉलो करते हैं। कई बार तो लोगों ने वेट लॉस के चक्कर में अनहेल्दी तरीकों पर निर्भर होकर सेहत से खिलवाड़ करते हैं। जितना जरूरी वेट लॉस करना है, उतना ही जरूरी नेचुरल, हेल्दी तरीके से वेट लॉस करना है। वजन कम करने के लिए सबसे कारगर नेचुरल ड्रिंक्स होती है। ऐसी ही पोषण और एनर्जी युक्त ड्रिंक है नारियल पानी। जो न केवल वेट लॉस करने में मददगार है बल्कि इसको पीने से सेहत को और भी कई सारे फायदे मिलते है। बता दें कि नारियल पानी में भरपूर मात्रा में मिनरल्स और एंजाइम होते हैं। साथ ही ये ड्रिंक बहुत ही लो कैलोरी होती है, जिसका सेहत पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है।
कोकोनट वाटर से होता है वेट लॉस?
नारियल पानी की यही खासियत है कि, इसको दिन में कभी भी पीया जा सकता है। और इससे हेल्थ हमेशा टिप टॉप रहती है। अब सवाल ये है कि, सिर्फ एक तरह के पानी से वजन कैसे कम हो सकता है? तो इसका सीधा सा जवाब है कि, कोकोनट वॉटर में कई तरह के बायो एक्टिव एन्जाइम्स होते हैं। जो डाइजेशन और आपके मेटाबॉलिज्म को तेजी तथा तंदुरुस्त बनाते हैं। अब जब मेटाबॉलिक रेट ज्यादा होगी, तो फैट भी जल्दी बर्न होगा।
ये फैट चढ़ने से रोकता तो है ही। साथ ही नारियल पानी में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम होने के बावजूद, इसको पीने के बाद आपको पेट भरा भरा महसूस होगा। दिन में 3-4 बार अगर आपने नारियल पानी पी लिया। तो आपके कुछ किलो तो बहुत आसानी से कम हो जाएंगे।
फ्रूट जूस के बदले पिएं नारियल पानी
वैसे तो फल और फलों का रस पीना सेहत के अच्छा और कहीं न कहीं जरूरी भी होता है। लेकिन अगर आप जल्दी वजन कम करना चाहते हैं। तो ऐसे में नारियल पानी ज्यादा बेहतर चॉइस मानी जाएगी। क्योंकि फ्रूट जूस की तुलना में मिनरल्स का कंसन्ट्रेशन ज्यादा होता है। साथ ही फलों में मिठास यानी की शुगर ज्यादा होती है। जो कई बार वेट लॉस में रुकावट डाल सकती है।
कब पीना सही है?
वैसे तो नारियल पानी को दिन भर में कभी भी और कितनी भी बार पिया जा सकता है। लेकिन सुबह उठकर खाली पेट इसका सेवन करने से थोड़े ज्यादा लाभ मिलते हैं। दरअसल इसमें लॉरिक एसिड होता है, जो खाली पेट इम्यूनिटी, मेटाबॉलिज्म और वेट लॉस पर अच्छा असर करता है।
वजन पर ऐसे भी करता है असर
कोकोनट वॉटर नेचुरल ड्रिंक है, जिसमें कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने के कोई भी तत्व नहीं पाए जाते हैं। जो वेट लूज करने के लिए एक ऑटोमेटिक कारक है। नारियल पानी में फैट की मात्रा न के बराबर होती है। जिसके परिणामस्वरूप आपको वेट गेन की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
इसमें डायूरेटिक गुण भी होते हैं, यानी कि ये ऐसा पेय पदार्थ है जो ज्यादा यूरिन बनाने में मदद करता। ज्यादा बार यूरिन करना मतलब बॉडी की तेजी से ज्यादा सफाई। जिसके ब्लोटिंग वाली समस्या से आराम मिल सकता है।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल को साफ कर देंगे ये 3 पत्ते, हार्ट अटैक जैसी समस्या का नहीं रहेगा खतरा
क्या है 6-6-6 वॉकिंग रूल? जो गोली की रफ्तार से करता है वेट लॉस, दिन भर रखता है एनर्जी फुल
इस आयुर्वेदिक डाइट ने बचाई सिद्धू की पत्नी की जान, जानें क्या खाकर स्टेज 4 कैंसर को दी पटखनी
पीरियड्स पेन से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, पेन किलर से भी तेज है असर, मिनटों में मिलेगी भयंकर दर्द से राहत
दिल के मरीज सर्दी में ऐसे रखें सेहत का ख्याल, जरा सी लापरवाही से आ सकती है जान पर बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited