Dhaniya Seeds: हैरान करने वाले हैं धनिया के बीज के फायदे, हड्डियां होंगी मजबूत, बाल बनेंगे रेशम

Dhaniya Seeds Benefits:बीज बेमिसाल की कड़ी में आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे बीज की जो रसोई के सबसे आम मसालों में गिना जाता है। स्वाद में भी इस बेमिसाल इस बीज का नाम है, धनिया। धनिया की पत्तियां और धनिया के बीजों के पाउडर का खाने में इस्तेमाल लगभग पूरी दुनिया में किया जाता है, लेकिन ये सिर्फ स्वाद तक सीमित नहीं है। आइए इसके गुणों और फायदों पर बात करते हैं।

benefits of coriander seeds, dhaniya beej ke fayde

benefits of coriander seeds

Dhaniya Seeds Benefits: देश में मसालों के नाम पर किसी की रसोई में कुछ हो न हो लेकिन धनिया जरूर होता है। कई तरह के पोषक तत्वों से भरे हुए भूरे और छोटे-गोल धनिए के बीजों में कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन, सोडियम और जिंक जैसे कई मिनरल्स होते हैं। साथ ही अन्‍य तमाम बीजों की तरह इनमें फाइबर भी खूब होता है। तो आइए एंटीऑक्सिडेंट्स और कई औषधीय गुणों से भरे इस बीज से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभों पर एक नजर डालते हैं।

धनिया के बीजों के फायदे

वेट लॉस में मददगार

धनिए के बीजों में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। एक चम्मच धनिए के बीज में करीब करीब 0.8 ग्राम फाइबर मिल सकता है। फाइबर से हमारा पाचन तंत्र बेहतर सुधरता है और मेटाबॉलिज्म भी बेहतर होता है। इससे शरीर कैलरीज को जल्दी बर्न करना शुरू करता है और वजन घटाने में मदद मिलती है।

त्वचा संबंधी समस्याएं

आयुर्वेद धनिए के कई फायदे बताता है। उसी में से एक है त्वचा संबंधी दिक्कतों पर नियंत्रण। धनिए के बीज को एंटीसेप्टिक गुणों वाला माना गया है, इसके इस्तेमाल से खुजली, मुहांसे और एक्जिमा जैसी दिक्कतों से राहत मिलती है। साथ ही इसके एंटीसेप्टिक गुण मुंह में पड़ने वाले छालों को भी ठीक कर सकते हैं।

डायबिटीज में भी फायदेमंद

भारत में डायबिटीज मामले बहुत ज्‍यादा हैं। बिना इलाज वाली इस बीमारी से बचने का एक मात्र तरीका जीवनशैली में बदलाव है। द ब्रिटिश जर्नल ऑफ न्यूट्रीशन में प्रकाशित एक स्टडी में पाया गया कि धनिए के बीजों में कुछ ऐसे पदार्थ होते हैं जो इंसुलिन बनाने में मदद करते हैं।

बालों की सेहत

अगर रूखे, बेजान और टूटते बालों से परेशान हैं तो भी धनिए के बीजों की तरफ देखा जा सकता है। धनिए के बीजों में लिनोलिएक एसिड नाम का एक पदार्थ पाया जाता है जो बालों को मजबूती देता है, जड़ों को नमी देता है, टूटने से बचाता है और साथ में नए बालों को उगाने में मदद भी करता है।

हड्डियों को मजबूत बनाएं

कमजोर हड्डियां और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी हड्डियों की बीमारी में भी धनिए के बीज बहुत कारगर हो सकते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ रॉचेस्टर मेडिकल सेंटर कहता है कि धनिए के बीजों में कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और जिंक जैसे कई मिनरल्स होते हैं जो हड्डियों को मजबूती देने के लिए जाने जाते हैं।

इम्युनिटी को भी बनाता है मजबूत

धनिए के बीज में बहुत से एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। ये एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर की सूजन से भी लड़ते हैं। इसके अलावा भी इसमें कई तत्व होते हैं जो इम्युनिटी को बेहतर बनाते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मेधा चावला author

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited