Dhaniya Seeds: हैरान करने वाले हैं धनिया के बीज के फायदे, हड्डियां होंगी मजबूत, बाल बनेंगे रेशम

Dhaniya Seeds Benefits:बीज बेमिसाल की कड़ी में आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे बीज की जो रसोई के सबसे आम मसालों में गिना जाता है। स्वाद में भी इस बेमिसाल इस बीज का नाम है, धनिया। धनिया की पत्तियां और धनिया के बीजों के पाउडर का खाने में इस्तेमाल लगभग पूरी दुनिया में किया जाता है, लेकिन ये सिर्फ स्वाद तक सीमित नहीं है। आइए इसके गुणों और फायदों पर बात करते हैं।

benefits of coriander seeds

Dhaniya Seeds Benefits: देश में मसालों के नाम पर किसी की रसोई में कुछ हो न हो लेकिन धनिया जरूर होता है। कई तरह के पोषक तत्वों से भरे हुए भूरे और छोटे-गोल धनिए के बीजों में कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन, सोडियम और जिंक जैसे कई मिनरल्स होते हैं। साथ ही अन्‍य तमाम बीजों की तरह इनमें फाइबर भी खूब होता है। तो आइए एंटीऑक्सिडेंट्स और कई औषधीय गुणों से भरे इस बीज से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभों पर एक नजर डालते हैं।

धनिया के बीजों के फायदे

वेट लॉस में मददगार

धनिए के बीजों में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। एक चम्मच धनिए के बीज में करीब करीब 0.8 ग्राम फाइबर मिल सकता है। फाइबर से हमारा पाचन तंत्र बेहतर सुधरता है और मेटाबॉलिज्म भी बेहतर होता है। इससे शरीर कैलरीज को जल्दी बर्न करना शुरू करता है और वजन घटाने में मदद मिलती है।

End Of Feed