बदलते मौसम में रोज सुबह पिएं 1 कप गुड़ की चाय, इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ इन 5 समस्याओं रखेगी दूर
Jaggery Tea Benefits In Hindi: बदलते मौसम में अगर आप भी सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो रोज एक कप गुड़ की चाय पीना शुरू कर दें। क्योंकि इसे पीने से आपको गंभीर बीमारियों से बचने में मदद मिलेगी। यह आपको वायरल फ्लू या संक्रमण की चपेट में आने से भी बचाएगी। जानें इसके अन्य फायदे।
Health Benefits Of Jaggery Tea
गुड़ की चाय पीने के फायदे- Jaggery Tea Benefits In Hindi
1. पाचन क्रिया बनाए बेहतर
जब आप गुड़ की चाय का सेवन करते हैं, तो इसे पीने से पाचन एंजाइम रिलीज होते हैं, जो स्वस्थ पाचन के लिए बहुत आवश्यक होते हैं। यह भोजन के बेहतर पाचन में मदद करते हैं और पाचन संबंधी समस्याओं को दूर रखते हैं। अपच, एसिडिटी, ब्लोटिंग और कब्ज आदि को रोकने में यह लाभकारी है।
2. टॉक्सिन्स को निकाले बाहर
गुड़ की चाय एक प्राकृतिक डिटॉक्स ड्रिंक के रूप में काम करती है। यह शरीर में जमा गंदगी, हानिकारक कण या टॉक्सिन्स को शरीर से बाहर निकालने में मदद करती है। इससे लिवर को डिटॉक्स करने और संपूर्ण स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद मिलती है।
3. इम्यूनिटी बढ़ाए
गुड़ की चाय एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है। इसमें आयरन,सेलेनियम और जिंक जैसे जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। ये संक्रमण के कणों से लड़ने में मदद करते हैं और बीमार पड़ने से बचाते हैं।
4. ब्लड प्रेशर रहता है
गुड़ की चाय में ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने के लिए आवश्यक मिनरल पोटेशियम मौजूद होते है। यह नसों में तनाव को कम और दबाव को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसलिए इस चाय को हृदय रोगियों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है।
5. खून की कमी से बचाए
आयरन से भरपूर यह चाय शरीर में खून की कमी होने से रोकने में मदद करती है। यह शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाने के साथ-साथ रक्त में ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाती है, जिससे पूरे शरीर में रक्त का संचार बेहतर होता है।
6. सांस से जुड़ी समस्याओं में दे राहत
इस चाय को पीने से कफ या बलगम को बाहर निकालने में मदद मिलती है। इसमें कफ निस्सारक गुण होते हैं, जो सांस से जुड़ी कई समस्याओं में लाभकारी हो सकते हैं। यह छाती की जकड़न, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और खांसी आदि से राहत प्रदान करने में मदद कर सकती है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
हाई यूरिक एसिड का घरेलू इलाज हैं ये 5 सरल नस्खे, झटपट कम करते हैं जोड़ों का दर्द और सूजन
आंखों का चश्मा उतारने का दम रखती हैं ये देसी सब्जी, कमजोर नजर वालों के लिए हैं अमृत, चील जैसी निगाह के लिए आज से खाना कर दें शुरू
एंटीऑक्सीडेंट्स का सुपरडोज हैं ये चमत्कारी फल, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हैं बेस्ट,खतरनाक संक्रमणों रखे कोसों दूर
शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड के होते हैं ये 5 बड़े लक्षण, हल्के में लेने की न करें गलती, जोड़ों की इस बीमारी से ऐसे बचें
गले की खराश का First Aid है ये रसीला फल, सूजन और खांसी से दिलाता है राहत, आयुर्वेदाचार्य ने बताए चमत्कारी फायदे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited