सर्दियों में पिएं नींबू पानी में मिलाकर ये 1 मसाला, शरीर की गंदगी को खींच करेगा बाहर, बॉडी डिटॉक्स के लिए है रामबाण

Best Morning Drink For Winter Season In Hindi: सर्दियों के मौसम में लोग सुबह उठने के बाद दूध वाली चाय या कॉफी का सेवन सबसे अधिक करते है, जो कि कुछ लोगों की सेहत के लिए काफी नुकसानदेह हो सकती है। आज हम आपके लिए ऐसी ड्रिंक लेकर आए हैं जिसे सुबह के समय पीने से आपकी बॉडी गर्म रहेगी। साथ ही, कई गंभीर बीमारियों से बचाव में भी मदद मिलेगी। इसके लिए आपको बस नींबू पानी में एक खास मसाला मिलाना है।

Lemon Water Ginger Benefits In Hindi

Lemon Water Ginger Benefits In Hindi

Best Morning Drink For Winter Season In Hindi: सर्दियों के मौसम में आपने देखा होगा कि लोग गर्म महसूस करने और अपने दिन को एक किक स्टार्ट देने के लिए लोग चाय का सेवन करते हैं। हम सभी यह अच्छी तरह जानते हैं कि खाली पेट दूध वाली चाय कॉफी का सेवन सेहत के लिए नुकसानदेह होता है। इसकी वजह से पेट में गैस बनने लगती है और लोगों को पाचन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, एक ऐसी देसी ड्रिंक है जिसे अगर आप ठंड में सुबह खाली पेट पीना शुरू कर दें तो यह न सिर्फ आपके शरीर को गर्म रखेगी, बल्कि सेहत को भी चमत्कारी फायदे देगी।

नींबू पानी तो हर मौसम में लोग पीना पसंद करते हैं। लेकिन अगर सर्दियों में खाली पेट नींबू पानी में किचन में रखा एक खास मसाला मिलाकर पिएं, तो आपकी सेहत को कमाल के फायदे देगा। आपको बता दें कि यह कई बीमारियों को दूर रखने और उनके उपचार में भी कारगर साबित हो सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा मसाला है जिसे सर्दियों में अपने नींबू पानी में मिलाकर पीने से इतने फायदे मिलते हैं। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

सर्दियों में खाली पेट नींबू पानी में मिलाकर पिएं ये खास मसाला

ठंड के मौसम में अपने दिन की शुरुआत करने के लिए नींबू पानी एक बहुत ही बेहतरीन ड्रिंक है। लेकिन अगर आप इसमें एक छोटा टुकड़ा अदरक कूटकर या इसका रस मिलाकर पिएं, तो इसके फायदे कई गुणा बढ़ जाते हैं। अदरक एक ऐसा मसाला है जो तासीर में गर्म होता है और इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं। यह शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों का पावरहाउस है। अगर आप रोज नींबू पानी में अदरक का रस मिलाकर पीना शुरू कर दें तो यह सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकता है।

खाली पेट नींबू पानी में अदरक मिलाकर पीने के फायदे - Lemon Water Ginger Benefits In Hindi

हम सभी यह अच्छी तरह जानते हैं कि नींबू के रस में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है। नींबू पानी में लोग शहद और हल्का नमक भी मिलाकर पीते हैं। इससे यह एक कंप्लीट हाइड्रेटिंग ड्रिंक बन जाती है। इसमें विटामिन सी के साथ-साथ मैग्नीशियम, पोटेशियम, फास्फोरस और पोटेशियम आदि भी भरपूर मात्रा में होते हैं, जो शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स को बैलेंस करने और हाइड्रेशन को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। वहीं, इसमें अदरक का रस या टुकड़ा डालने पर इसके गुण और भी बढञ जाते हैं। यह कॉम्बिनेशन सेहत को चमत्कारी फायदे देगा जैसे,

शरीर को रखे गर्म: ठंड के मौसम में नींबू पानी और अदरक का रस पीने से शरीर सर्दी को मात देने और शरीर को गर्म रखने में मदद मिलती है।

बॉडी करे डिटॉक्स: यह देसी ड्रिंक शरीर की गंदगी को साफ करने के लिए एक प्राकृतिक डिटॉक्स ड्रिंक के रूप में काम करती है। यह ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करती है और फ्री-रेडिकल्स को बेअसर करके शरीर से बाहर निकालती है।

लिवर की करे सफाई: लिवर की सफाई और फंक्शन में सुधार करने के लिए भी यह बहुत ही लाभकारी ड्रिंक है। इससे लिवर से जुड़ी समस्याओं जैसे फैटी लिवर और न्यूट्रिएंट्स के खराब मेटाबॉलिज्म को रोकने में मदद मिलती है।

वेट लॉस में करे मदद: जो लोग वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके लिए यह एक देसी फैट कटर ड्रिंक है। यह पाचन क्रिया को दुरुस्त करने के साथ मेटाबॉलिज्म बढ़ाती है, जिससे शरीर की चर्बी तेजी बर्न करने में मदद मिलती है।

शुगर रखे कंट्रोल: शुगर के मरीज अगर खाली पेट इस ड्रिंक को पीते हैं, तो इससे इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद करती है। लेकिन डायबिटीज के मरीज को बिना शहद के इसका सेवन करना चाहिए।

हार्ट को रखे हेल्दी: यह ड्रिंक मोटापा, शुगर, बीपी, कोलेस्ट्रॉल आदि को मैनेज करने में मदद करती है। इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे दिल की बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद मिलती है

दे भरपूर एनर्जी: इस ड्रिंक को सुबह पीने से आलस्य और थकान दूर होती है। यह आपको इंस्टेंट एनर्जी देने के साथ दिनभर के लिए ऊर्जावान बनाए रखने में मदद करती है। इससे रग-रग में एनर्जी दौड़ने लगती है।

बढ़ाए इम्यूनिटी: यह ड्रिंक आपको सर्दियों में वायरल समस्याओं से बचाने में भी कारगर है। यह आपकी इम्यूनिटी मजबूत बनाती है और सर्दी-जुकाम, वायरल फीवर, मौसमी एलर्जी, इन्फेक्शन आदि से बचाव में मदद मिलती है।

अगर आप भी सर्दियों में गर्म और सेहतमंद रहने के लिए कोई देसी नुस्खा ढूंढ रहे हैं, तो नींबू पानी और अदरक से बनी ड्रिंक आपके लिए किसी अमृत से कम नहीं है। इसका सेवन आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
सर्दियों में क्यों तेजी से नहीं कम होता है मोटापा खूब मेहनत करके भी नहीं अंदर होता फूला हुआ पेट वजह जान रह जाएंगे हैरान

सर्दियों में क्यों तेजी से नहीं कम होता है मोटापा? खूब मेहनत करके भी नहीं अंदर होता फूला हुआ पेट, वजह जान रह जाएंगे हैरान

भविष्य की इन बीमारियों का चेतावनी संकेत है फैटी लिवर आयुर्वेद में छिपा है इसका पक्का इलाज एक्सपर्ट ने बताए इसे मैनेज करने के आसान टिप्स

भविष्य की इन बीमारियों का चेतावनी संकेत है फैटी लिवर, आयुर्वेद में छिपा है इसका पक्का इलाज, एक्सपर्ट ने बताए इसे मैनेज करने के आसान टिप्स

वर्कआउट करना लगता मजबूरी जिम जाने के बाद भी नहीं करता है एक्सरसाइज का मन तो हो सकती है ये गंभीर वजह तुरंत अपनाएं ये 5 टिप्स

वर्कआउट करना लगता मजबूरी, जिम जाने के बाद भी नहीं करता है एक्सरसाइज का मन तो हो सकती है ये गंभीर वजह, तुरंत अपनाएं ये 5 टिप्स

दिल की सेहत के लिए खतरनाक है ज्यादा देर तक बैठना अध्ययन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

दिल की सेहत के लिए खतरनाक है ज्यादा देर तक बैठना, अध्ययन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

रोज सुबह 1 गिलास पी लें इस सस्ती सब्जी का जूस मक्खन के जैसे पिघलेगी शरीर की चर्बी महीनेभर में मोटापा होगा कंट्रोल

रोज सुबह 1 गिलास पी लें इस सस्ती सब्जी का जूस, मक्खन के जैसे पिघलेगी शरीर की चर्बी, महीनेभर में मोटापा होगा कंट्रोल

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited