Benefits of Almond in Pregnancy: जीनियस होगा आपका बच्चा! जान लें प्रेगनेंसी में बादाम खाने के रामबाण फायदे
Badam khane ke fayde: गर्भावस्था के दौरान मां और बच्चे की अच्छी सेहत सुनिश्चित करने के लिए बेहतरीन डाइट और पोषण युक्त चीजे देना आवश्यक है। ऐसे में बादाम खाना बहुत ही बढ़िया माना जाता है। यहां देखें प्रेगनेंसी में बादाम खाने के रामबाण फायदे क्या हैं
Benefits of eating almond in pregnancy badam khane ke fayde for pregnant women growth development
Benefits of eating Almond in Pregnancy (बादाम के फायदे): प्रेगनेंसी का दौर हर मां के लिए बहुत ही खास होता है, इस दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की सेहत का ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखना आवश्यक होता है। क्योंकि प्रेगनेंसी में की गई छोटी सी गलती भी बहुत भारी पड़ सकती है। ख्याल रखने के साथ ही साथ जरूरी है मां को बेहतरीन डाइट और भरपूर पोषण से भरा खाना देने की। ऐसे में फल, सब्जियों के साथ ड्राई फ्रुट्स खासतौर से बादाम खाना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। यहां देखें गर्भावस्था में बादाम खाने के राणबाण फायदे क्या हैं?
ये भी पढ़ें: श्वेता तिवारी का डाइट प्लान
Badam Khane ke fayde
बच्चे का विकास
बादाम का सेवन करने से मां और बच्चे दोनों पर ही बहुत अच्छा असर होता है। गर्भ में बच्चे के पौष्टिक विकास के लिए गर्भवती महिलाओं को बादाम खाना ही चाहिए। बादाम में फॉलिक एसिड भरपूर मात्रा में होता है, और इसकी मदद से बच्चे के न्यूरोलॉजिकल यानि की दिमागी विकास अच्छा होता है।
डायबिटीज से बचाव
प्रेगनेंसी में बादाम खाने से बल्ड शुगर का लेवल भी एकदम नियंत्रण में रहता है। फॉलिक एसिड के साथ साथ बादाम में फाइबर भी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है, जो डायबिटीज की दिक्कत का रिस्क कम करने में मदद करता है।
ब्लड प्रेशर
गर्भावस्था में बादाम खाने से ब्लड प्रेशर की दिक्कत का खतरा भी कम रहता है। इसलिए प्रेगनेंसी में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा बादाम खाने की सलाह दी जाती है।
तनाव कम होता है
बादाम में कई तरह के ऐसे तत्व भी पाए जाते हैं, जो तनाव को कम करने में सहायक होते हैं। गर्भावस्था में आमतौर पर औरतों में तनाव, डिप्रेशन आदि की शिकायत ज्यादा रहती है। ऐसे में बादाम खाना काफी लाभदायक माना जाता है।
हड्डी के लिए रामबाण
बच्चों के दिमागी विकास के साथ साथ मां द्वारा बादाम के सेवन करने से बेबी की हड्डियां भी खूब मजबूत रहती हैं। बादाम में पाएं जाने वाले कैल्शियम, राइबोफ्लेविन और मैंगनीज भी बच्चों के लिए बहुत बढ़िया होते हैं।
मेटाबॉलिज्म
प्रेगनेंसी में महिलाओं का मेटाबॉलिज्म बहुत ही खराब हो जाता है, ऐसे में उसे तेज करने हेतु बादाम का सेवन सलाहनीय होता है।
एनीमिया से बचाव
बादाम खाने से एनीमिया की दिक्कत से भी छुट्टी मिल जाती है। बादाम में भरपूर मात्रा में आयरन मौजूद होता है, प्रेगनेंसी में रोजाना तौर पर महिलाओं को 6 प्रतिशत आयरन की पूर्ति करनी होती है।
बस इन्ही फायदों के मद्देनजर प्रेगनेंट महिलाओं को नियमित रूप से बादाम का सेवन करना चाहिए। ऐसा करने से मां और बच्चे दोनों की ही सेहत पर गजब असर पड़ता है। हालांकि बहुत ज्यादा सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से भी सलाह अवश्य लें, क्योंकि हर किसी का शरीर अलग अलग होता है। वहीं इस बात की भी संभावना है कि, कोई चीज आपको सूट न करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited