Khajoor Benefits: खजूर खाने से मिलते हैं सेहत को ये जबरदस्त फायदें, देखें कैसे खाना है सही
Khajoor Benefits: अच्छी सेहत के लिए अच्छा और पोषण से भरपूर हेल्दी खाना खाना जरूरी है। सब्जी और फल के साथ साथ खजूर जैसे ड्राई फ्रुट्स खाने का भी सेहत पर बहुत अच्छा असर होता है। देखें खाली पेट खजूर खाने से होने वाले बहुत ही जबरदस्त फायदे और खजूर खाने का सही तरीका।
Khajoor Khane ke Fayde
Khajoor Benefits: स्वस्थ्य शरीर चाहिए तो अच्छी जीवनशैली, नियमित रूप से सोने उठने के साथ साथ बेहतरीन हेल्दी डाइट लेना भी बहुत ज्यादा जरूरी है। तभी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जा सकता है, हेल्दी और तनावमुक्त जीवन के लिए स्वस्थ्य और संतुलित आहार लेना अनिवार्य है। जिसमें सब्जी, फल, अनाज से लेकर ड्राई फ्रुट्स तक सब कुछ शामिल हो। बता दें कि ड्राई फ्रुट्स खाने से भी सेहत को बहुत पोषण मिलता है, इसलिए रोज सुबह उठकर नियमित रूप से बादाम (Almond), अखरोट (Walnut) और खजूर (Dates) आदि जरूर खाने चाहिए। रमदान का महीना चल रहा है, ऐसे में खजूर खाने और उससे रोजा तोड़ने के कई सारे फायदे हैं।
स्वाद में मीठे और तासीर में ठंडे खजूर में ऐसे बहुत से पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो गर्मियों में मौसम में बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। खजूर खाने से पेट संबंधित दिक्कते, बढ़ा हुआ वात और पित्त बहुत हद तक नियंत्रण में आ सकता है। सुबह रोज उठकर खाली पेट खजूर खाना और भी ज्यादा असरदार होता है, हालांकि खजूर को भी खाने का एक तरीका होता है। और सही ढंग से न खाने पर खजूर सेहत पर उल्टा भी पड़ सकता है। यहां देखें खजूर खाने के फायदे और इसे कैसे खाना सबसे बेस्ट होता है।
Benefits of Eating Dates , खजूर खाने के फायदेहेल्दी बॉडी के लिए खजूर खाना बहुत ही ज्यादा असरदार माना जा सकता है। खजूर में दरअसल, भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है। इसके साथ ही, इसमें फास्फोरस, मैग्नीशियम, और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व भी बहुत अच्छी मात्रा में मौजूद होते हैं, जो सेहत के लिए बहुत अच्छे माने जा सकते हैं। यहां देखें खजूर खाने से मिलने वाले फायदे -
- कब्ज की समस्या से राहत
- दिल की सेहत
- कोलेस्ट्रॉल
- महिला और पुरुषों में सेक्सुअल शक्ति
- मानसिक स्वास्थ्य
- थकान दूर होती है
इसी के साथ साथ खजूर खाने से हड्डियां मजबूत होती हैं, ब्लड प्रेशर नियंत्रण में रहता है, एनीमिया से आराम मिल सकता है, हेल्दी तरीके से वजन बढ़ सकता है, बवासीर रोकने में असरदार, सूजन कम होती है, प्रेग्नेंसी में फायदेमंद और खजूर आपकी त्वचा और बालों के लिए भी बहुत अच्छे माने जाते हैं।
कैसे खाना है सही?अच्छे परिणाम के लिए खजूर को सुबह खाली पेट खाने की सलाह दी जाती है। आप खजूर को रात को ही बीज निकालकर भिगोकर भी रख सकते हैं, भिगोएं हुए खजूर भी सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। 2 से 4 खजूर खाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। नहीं तो इससे वेट गेन हो सकता है, वहीं नियमित और नियंत्रित रूप से खाने पर खजूर शरीर के लिए बहुत अच्छे होते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
मोटापे से परेशान लोगों के लिए बेस्ट है 6-6-6 वॉकिंग रूल, जिसे फॉलो कर वेट लॉस में आती है गजब की तेजी
आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए रामबाण साबित होती हैं ये एक्सरसाइज, उतर जाता है नजर का मोटा चश्मा
यूरिक एसिड कैसे घटाएं? खून में बढ़ गया Uric Acid तो तुरंत करें ये सिंपल काम, बिना दवा झट से निकलेगा शरीर से बाहर
शरीर के इस अंग को सबसे पहले घेरता है ये नया वायरस, जानें HMPV संक्रमण के बाद शरीर में दिखते हैं कैसे बदलाव
पेट की गैस शांत करने के लिए लेते हैं एंटासिड गोली, कुपोषण का मरीज बनाकर छोड़ेगी ये आदत, AIIMS की डॉक्टर ने बताए गंभीर नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited