सर्दियों में रोज खाएं खजूर, शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के साथ मिलेंगे 7 जबरदस्त फायदे
Dates Benefits In Winter In Hindi: सर्दियों में खजूर खाने से न सिर्फ आपको स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे कई गंभीर रोगों से बचाव भी होगा। दिनभर में सिर्फ 3-4 खजूर खाने से आपकी सेहत को जबरदस्त फायदे मिल सकते हैं। इस लेख में एक्सपर्ट से जानें खजूर खाने के फायदे और सेवन का तरीका।

Benefits Of Eating Dates In Winter In Hindi
सर्दियों में खजूर खाने के फायदे- Benefits Of Eating Dates In Winter In Hindi
संबंधित खबरें
1. शरीर को रखे गर्म
आयुर्वेद के अनुसार, खजूर तासीर में गर्म होते हैं। खजूर खाने से ठंड के मौसम में शरीर को आंतरिक रूप से गर्म रखने में मदद मिलती है और आपको ठंड ज्यादा परेशान नहीं करती है।
2. शरीर में खून बढ़ाता है
खजूर आयरन से भरपूर होते हैं, इनका सेवन करने से शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ता है और खून की कमी होने से रोकने में मदद मिलती है। खजूर खाने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है।
3. शरीर को बनाए एनर्जेटिक
सर्दियों में लोग बहुत आलस्य और थकान महसूस करते हैं। खजूर कार्बोहाइड्रेट्स और आयरन से भरपूर होते हैं, जो शरीर को ऊर्जावान बनाने में मदद करते हैं।
4. कब्ज से बचाव होता है
सर्दियों में हम तला-भुना बहुत खाते हैं और चाय-कॉफी भी बार-बार पीते हैं, इससे बहुत से लोगों को पेट में गैस, अपच और कब्ज जैसी समस्याएं होती हैं, लेकिन अगर आप सुबह रातभर पानी में भीगे 3-4 खजूर खाते हैं, तो इससे कब्ज से बचाव और पाचन को दुरुस्त रखने में मदद मिलती है।
5. हार्ट हेल्थ के लिए अच्छा है
खजूर खाने से कोलेस्ट्रॉल कम करने और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद मिलती है, जो हृदय रोगों के खतरे को बढ़ाते हैं। इसलिए खजूर को हृदय स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।
6. हड्डियां को मजबूत बनाने में मदद करता है
खजूर में कैल्शियम, प्रोटीन और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो हड्डियों को कमजोर होने से बचाने और मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
7. जल्दी सोने में करे मदद
अगर आप रात में सोने से आधा घंटा पहले दूध के साथ 2-3 खजूर खाते हैं, तो इससे आपको जल्द सोने और अच्छी नींद लेने में मदद मिलती है।
सर्दियों में खजूर कैसे खाएं- How To Eat Dates In Winter In Hindi
डायटीशियन गरिमा के अनुसार, वैसे तो आप खजूर का सेवन कभी भी कर सकते हैं। लेकिन सुबह नाश्ते से पहले और रात के समय सेवन करने की सलाह दी जाती है। कोशिश करें कि खजूर को भिगोकर खाएं, क्योंकि इससे यह पचने में आसान हो जाते हैं, साथ ही इनमें मौजूद शुगर और एंटी-न्यूट्रिएंट्स भी निकल जाते हैं। इसके अलावा, ध्यान रखें कि दिनभर में 4-5 खजूर आप स्वस्थ रूप से खा सकते हैं, लेकिन अधिक मात्रा में खाने से बचें।
हेल्थ के लिए डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

घंटों सीट पर बैठकर काम करना है साइलेंट किलर, डेस्क जॉब्स से बढ़ रहा बीपी, डॉक्टर्स ने बजाई खतरे की घंटी

ये है मूंगफली खाने का सबसे अच्छा तरीका, इस तरह खाने पर दिल रहेगा दुरुस्त, हड्डियों को भी मिलेगी ताकत

दांतों में लग रहा है कीड़ा, कैविटी बढ़ने के पीछे हो सकते हैं ये बड़े कारण, जानिए नैचुरली कैसे पाएं इससे छुटकारा

गर्मियों में कितनी बार पीना चाहिए नारियल पानी? ज्यादा पीने से होगा फायदे से ज्यादा नुकसान, भूलकर न करें ये गलती

World Hypertension Day: हर तीसरे भारतीय की इस ‘साइलेंट किलर’ से हो रही मौत, डॉक्टर ने बताए बचने के आसान टिप्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited