ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए कच्चा ही खा लें ये फल, पकने के बाद बदल जाते हैं इसके फायदे

हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए रोजाना दवाओं का सेवन करना होता है। लेकिन आज हम आपको इसके लिए एक कारगर घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। यदि आप रोजाना कच्चा केला खाते हैं। तो ये आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

kaccha kela khane ke fayde

kaccha kela khane ke fayde

कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम से बचने और सेहत को दुरुस्त करने के लिए आपको कच्चा केला डेली डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। कच्चा केला न सिर्फ आपके ब्लड शुगर को कंट्रोल करने का काम करता है, बल्कि इसमें मौजूद पोषक तत्व आपकी सेहत को कई तरह के फायदे पहुंचाता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो कच्चा केला फाइबर, विटामिन B6, पोटेशियम, एंटीऑक्सीडेंट्स और रेसिस्टेंट स्टार्च जैसे पोषक तत्वों से भरा हुआ होता है। ये सभी पोषक तत्व मिलकर आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में...

ब्लड शुगर कंट्रोल (Raw Banana for Blood Sugar Control)

कच्चे केले में रेसिस्टेंट स्टार्च पाया जाता है, जिसका पाचन शरीर में काफी स्लो होता है। यदि कारण है कि कच्चा केला आपकी इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर बनाता है। टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए कच्चा केला खाना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसके अलावा कच्चे केले में पाई जाने वाली फाइबर की मात्रा भी आपके पाचन को स्लो करती है, जिससे ब्लड शुगर स्पाइक नहीं होता है।

कैंसर से बचाव (Raw Banana for Cancer prevention)

कच्चे केले में एंटीऑक्सीडेंट और फाइटोकेमिकल्स की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो आपके शरीर को कैंसर जैसे जानलेवा खतरे से बचाते हैं। शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल्स आपके शरीर को कैंसर जैसे गंभीर खतरे की ओर बढ़ाने का काम करते हैं। ये आपकी हेल्दी सेल्स को भारी नुकसान पहुंचाते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो कच्चा केला खाने से आपको कोलन और ब्रेस्ट कैंसर से बचने में काफी मदद मिलती है।

पका हुआ केला खाने के फायदे - Benefits of Eating Banana In Hindi

  • फाइबर से भरपूर पका हुआ केला आपकी कब्ज की समस्या को ठीक करता है।
  • केला एक नेचुरल एंटासिड का काम करता है, जिससे आपको एसिडिटी और हार्टबर्न में आराम मिलता है।
  • पके हुए केले में मौजूद पोटेशियम आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने का काम करता है।
  • केले में मैग्नीशियम और कैल्शियम भरपूर पाया जाता है, जो आपकी हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited