आलिया-करीना जैसी ग्लोइंग स्किन के लिए गर्मियों में खाएं ये लाल फल, साफ और निखरी त्वचा पाने में ऐसे करता है मदद

Benefits Of Eating Watermelon For Glowing Skin: आलिया भट्ट और करीना कपूर जैसी सेलिब्रिटी का भी यह पसंदीदा फल है। बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज इसे अपनी डाइट में शामिल करते हैं। यह त्वचा और चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में कई तरह से आपकी मदद कर सकता है। यहां जानें इस अद्भुत फल के बारे में..

Benefits Of Eating Watermelon For Glowing Skin

Benefits Of Eating Watermelon For Glowing Skin

Benefits Of Eating Watermelon For Glowing Skin: गर्मियों लाल-लाल और रसीले तरबूज का सेवन भला किसे नहीं पसंद। यह गर्मियों सबसे हेल्दी सूपरफूड्स में से एक है। इसे खाने से सेहत को गजब के फायदे मिलते हैं। यह शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ-साथ कई जरूरी विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है। यह गर्मियों के मौसम में शरीर को आंतरिक रूप से ठंडा रखने और गर्मी को मात देने में मदद करता है। इसका सेवन करने से गर्मियों के दौरान होने वाली समस्याएं भी आपसे कोसों दूर रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, यह फल सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि त्वचा को हेल्दी रखने के लिए भी कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकता है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि यह आलिया भट्ट और करीना कपूर जैसी सेलिब्रिटी का भी पसंदीदा फल है। बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज इसे अपनी डाइट में शामिल करते हैं। यह त्वचा और चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में कई तरह से आपकी मदद कर सकता है। इस लेख में हम आपको साफ और निखरी त्वचा के लिए तरबूज खाने के फायदे बता रहे हैं।

तरबूज खाने से त्वचा को मिलते हैं ये फायदे - Benefits Of Eating Watermelon For Skin In Hindi

त्वचा को रखे हाइड्रेटेड

आपको बता दें कि इस फल में 90 प्रतिशत से अधिक सिर्फ पानी होता है। इसे खाने से शरीर को जरूरी पोषण के साथ भरपूर पानी मिलता है, जो त्वचा को हाइड्रेट रखने और त्वचा में नमी को बनाए रखने में मदद करता है।

त्वचा को करे रिपेयर

तरबूज में साइट्रुलिन नामक एक्टिव कंपाउंड होता है, जो त्वचा की कोशिकाओं को आंतरिक रूप से ठीक करने में मदद करता है। यह डैमेज स्किन को रिपेयर करता है।

सनबर्न से बचाए

तरबूज खाने से त्वचा में पर्याप्त हाइड्रेशन बनी रहती है, तो धूप और यूवी रेज से त्वचा को नुकसान पहुंचने से बचाने में मदद करता है। यह त्वचा की जलन और लालिमा को रोकने में भी कारगर है।

बुढ़ापे के लक्षण करे कंट्रोल

तरबूज में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जो त्वचा को फ्री-रेडिकल्स के कारण होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। साथ ही, त्वचा की डेड स्किन को रिपेयर करने और डल स्किन से छुटकारा दिलाने में भी लाभकारी हैं। ये झुर्रियां और फाइन लाइन्स जैसे लक्षणों को दूर करते हैं।

त्वचा की रंगत सुधारे

नियमित इस फल का सेवन करने से त्वचा को भरपूर पोषण मिलता है। यह शरीर की गंदगी साफ और बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करता है, जिससे त्वचा से जुड़ी स्थितियों से बचाव होता है। यह त्वचा की रंगत में सुधार करता है और प्राकृतिक निखरी त्वचा प्रदान करता है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited