Benefits of Fitkari: वेट लॉस से लेकर कोलेस्ट्रॉल कम करने तक में रामबाण है ये सफेद पत्थर, ऐसे पीने से मिलते हैं चमत्कारी फायदे
Benefits of Fitkari (फिटकरी के फायदे): एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरी फिटकरी का इस्तेमाल त्वचा के साथ साथ आपकी पूरी सेहत के लिए रामबाण होता है। यहां देखें फिटकरी के फायदे, फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें और फिटकरी खाने से क्या होता है।
Benefits of alum fitkari ke fayde read here
फिटकरी के फायदे इन हिंदी, Fitkari Alum benefits
यूरिन इंफेक्शन
आधा चम्मच फिटकरी के पाउडर को पानी में मिलाकर पीने से यूरिन इंफेक्शन की समस्या दूर की जा सकती है। फिटकरी में ऐसे बहुत सारे गुण होते हैं, जो यूटीआई की समस्या में महिला और पुरुष दोनों के लिए ही रामबाण होते हैं।
छाले की दिक्कत
आपको अगर में छाले हो गए हैं या कुछ कट फट गया है, ऐसे में भी फिटकरी का उपयोग असरदार होता है। आपको केवल फिटकरी को पानी में डालकर अच्छे से उबाल लेना है और हल्का गुनगुना होने पर उस पानी से कुल्ला कर लेना है।
मारता है कीटाणू
फिटकरी को स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है। स्किन में कहीं कट लग जाने पर आप फिटकरी से सफाई कर लेंगे, तो सारी गंदगी और कीटाणू मर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से इंफेक्शन होने की संभावना कम होती है।
ट्यूमर का इलाज
फिटकरी में एंटी कैंसर वाले गुण भी मौजूद होते हैं, जिसका इस्तेमाल ट्यूमर को कम करने में किया जा सकता है। हालांकि बिना डॉक्टर की सलाह और परामर्श के ऐसा करना सलाहनीय नहीं है।
कोलेस्ट्रॉल
फिटकरी का इस्तेमाल गंदे कोलेस्ट्रॉल को शरीर से कम करने में मदद करता है। इसका सेवन कर आप नसों में जमे गंदे कोलेस्ट्रॉल का सफाया करने में कर सकते हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है व दिल से जुड़ी बीमारियों का रिस्क भी कम होता है।
वेट लॉस
फिटकरी का इस्तेमाल वेट लॉस में भी मददगार है। इसको खाने से आपकी भूख शांत होती है, जिसके परिणाम स्वरूप आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है। और आपको वेट लॉस करने में और कैलोरीज बर्न करने में मदद मिल सकती है।
इसी के साथ साथ फिटकरी सर्दी खांसी होने पर भी बेहतरीन घरेलू नुस्खे की तरह काम करती है। बता दें कि फिटकरी को आपको किसी ड्राई जगह पर स्टोर करना चाहिए। और इसका इस्तेमाल पानी में घोलकर, घिसकर या फिटकरी के पाउडर को शहद आदि के साथ मिलाकर किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
ऑफिस के काम ने बढ़ा दिया है तनाव का स्तर? जानें मेंटल हेल्थ सुधारने के 3 अचूक उपाय
नारियल पानी में घोलकर पी जाएं ये सस्ते बीज, बर्फ की तरह पिघला देगा शरीर की चर्बी, ऐसे करेंगे सेवन तो घटेगा तेजी से वजन
हार्ट अटैक को दावत देती हैं ये 5 चीजें, प्लेट से आज ही करें बाहर वरना दिल हो जाएगा बेहद कमजोर
थायराइड के मरीज को सुबह क्या पीना चाहिए? ये चमत्कारी ड्रिंक करेगी थायराइड फंक्शन में सुधार, कंट्रोल होंगे Thyroid के लक्षण
थायराइड की वजह से बढ़ गया वजन तो आज से फॉलो करें ये डाइट प्लान, आसानी से 10 किलो तक घटेगा वेट, देखें एक्सपर्ट के सीक्रेट टिप्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited