Benefits of Fitkari: वेट लॉस से लेकर कोलेस्ट्रॉल कम करने तक में रामबाण है ये सफेद पत्थर, ऐसे पीने से मिलते हैं चमत्कारी फायदे

Benefits of Fitkari (फिटकरी के फायदे): एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरी फिटकरी का इस्तेमाल त्वचा के साथ साथ आपकी पूरी सेहत के लिए रामबाण होता है। यहां देखें फिटकरी के फायदे, फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें और फिटकरी खाने से क्या होता है।

Benefits of alum fitkari ke fayde read here

Benefits of Fitkari (फिटकरी के फायदे): हमारे किचन में ऐसी बहुत सारी छोटी-बड़ी चीजें होती हैं, जिनका सेवन कर आप घर पर ही बहुत गंभीर बीमारियों की छुट्टी कर सकते हैं। ऐसे ही शरीर की बहुत सारी दिक्कतों को दूर करता ये सफेद पत्थर आपके लिए भी बहुत काम का हो सकता है। बता दें कि, पुरुषों द्वारा आफ्टर शेव के रूप में ज्यादातर इस्तेमाल की जाने वाली फिटकरी आपकी सेहत के लिए भी बहुत अच्छी होती है। फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी बायोटिक, एंटी इंफ्लेमेटरी आदि गुण होते हैं। जो आपकी स्किन से जुड़ी दिक्कतों के साथ साथ वेट लॉस, यूटीआई व कोलेस्ट्रॉल आदि कम करने में भी असरदार होते हैं। यहां देखें फिटकरी के फायदे, फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें और फिटकरी खाने से क्या होता है।

फिटकरी के फायदे इन हिंदी, Fitkari Alum benefits

यूरिन इंफेक्शन

आधा चम्मच फिटकरी के पाउडर को पानी में मिलाकर पीने से यूरिन इंफेक्शन की समस्या दूर की जा सकती है। फिटकरी में ऐसे बहुत सारे गुण होते हैं, जो यूटीआई की समस्या में महिला और पुरुष दोनों के लिए ही रामबाण होते हैं।

छाले की दिक्कत

आपको अगर में छाले हो गए हैं या कुछ कट फट गया है, ऐसे में भी फिटकरी का उपयोग असरदार होता है। आपको केवल फिटकरी को पानी में डालकर अच्छे से उबाल लेना है और हल्का गुनगुना होने पर उस पानी से कुल्ला कर लेना है।

End Of Feed