दूध में कौन सी हल्दी मिलाकर पीना चाहिए, किस तरह की Turmeric देती है ज्यादा फायदा

Best turmeric for milk: हल्दी वाला दूध पीने के बहुत से फायदे होते हैं। अक्सर ही आपकी मम्मी-दादी ने दर्द या थकान वाली स्थिति में हल्दी दूध का नुस्खा अपनाया ही होगा। हालांकि सवाल ये है कि, दूध के साथ मिलाकर पीने के लिए बेस्ट हल्दी कौन सी होती है, और किससे सबसे ज्यादा फायदा होता है। विस्तार से जानें दूध संग पीने के लिए सबसे अच्छी हल्दी।

Which turmeric is best, haldi doodh benefits, raw turmeric powder haldi (1)

Haldi Doodh benefits best turmeric for milk: अक्सर बदन दर्द, थकान या सर्दी-जुकाम जैसी स्थिति में हल्दी वाला दूध पीने की सलाह दी जाती है। बेशक हल्दी और दूध का रामबाण कॉम्बिनेशन आयुर्वेद में भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। अच्छी नींद, शरीर की मरम्मत, बेहतर इम्यूनिटी और चेहरे के ग्लो आदि के लिए भी दूध में हल्दी मिलाकर पीना बहुत अच्छा माना जाता है।हालांकि अब सवाल ये है कि, अत्यधिक फायदे के लिए दूध संग पाउडर वाली या फिर कच्ची हल्दी में से कौन सी वाली हल्दी मिलाकर पीना सबसे बेस्ट होता है। यहां जाने कि आखिर कौन सी हल्दी सबसे ज्यादा फायदेमंद होती है, और हल्दी दूध का सेवन कैसे करना सही होता है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें: केसर वाला दूध पीने के फायदे

संबंधित खबरें

दूध में कौन सी हल्दी मिलाएं? Which Turmeric to add in Milk

संबंधित खबरें
End Of Feed